अनुष्का शर्मा को एकदम बेकार लगी अपनी तस्वीरें, तो अर्जुन कपूर ने उड़ाया मजाक बोले-‘हुडी तो ठीक है लेकिन….’ | anushka sharma shared latest photos arjun kapoor started to tease her

अनुष्का शर्मा ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज

अनुष्का
शर्मा
ने
शेयर
की
लेटेस्ट
फोटोज

अनुष्का
शर्मा
ने
अपने
आधिकारिक
इंस्टाग्राम
पर
कुछ
तस्वीरें
शेयर
की
हैं।
जिसमें
वह
कैजुअल
लुक
में
नजर

रही
हैं।
इन
तस्वीरों
में
एक्ट्रेस
अपनी
वैनिटी
वैन
के
बाहर
पोज
देती
हुई
नजर

रही
हैं।
तस्वीरों
में
आप
देख
सकते
हैं
कि
अनुष्का
शर्मा
ने
कई
फनी
अंदाज
में
भी
पोज
दिए।

कैरी
किया
कैजुअल
लुक

अनुष्का
शर्मा
की
ड्रेस
की
बात
करें
तो,
उन्होंने
ब्राउन
हुडी
के
साथ
ट्राउजर
पहन
रखा
है।
वहीं,
उन्होंने
ब्लैक
बूट
पहने
हुए
हैं।
इसके
साथ
ही
एक्ट्रेस
ने
अपना
लुक
पूरा
करने
के
लिए
ब्लैक
कलर
के
सनग्लासेस
पहने
हुए
हैं।
लेकिन
उनकी
तस्वीरों
से
ज्यादा
उनका
कैप्शन
बेहद
ही
दिलचस्प
है।
एक्ट्रेस
ने
फनी
अंदाज
में
फोटोज
पर
कैप्शन
दिया।

फोटोज पर दिया मजेदार कैप्शन

फोटोज
पर
दिया
मजेदार
कैप्शन

अनुष्का
शर्मा
ने
कैप्शन
पर
लिखा,
‘एक
भी
फोटो
अच्छी
नहीं
लगी
मुझे।
तो
मैंने
सोचा
हमेशा
अच्छी
फोटो
डालना
है
ये
किसने
कहा?
तो
ये
हैं
मेरी
ओके
ओके
टाइप
फोटोज
जो
मैं
ना
डालती
लेकिन
अपनी
कीमती
सांस
इनको
खीचने
मैं
इस्तेमाल
की
है
तो
पोस्ट
करना
तो
बनता
है।
चलो
ओके
बाय।’

अर्जुन कपूर ने उड़ाया मजाक

अर्जुन
कपूर
ने
उड़ाया
मजाक

अब
अनुष्का
शर्मा
की
इन
तस्वीरों
में
जहां
सभी
फैंस
कमेंट
कर
अपनी
प्रतिक्रिया
दे
रहे
हैं
तो
वहीं
बॉलीवुड
अभिनेता
अर्जुन
कपूर
ने
भी
उनकी
तस्वीर
का
मजाक
उड़ाते
हुए
एक
फनी
कमेंट
किया।
अर्जुन
ने
लिखा
कि,
‘हुडी
तो
अच्छी
लेकिन
फोटोज
तो
खराब
है
मैं
सहमत
हूं’।
इसके
आगे
उन्होंने
हंसने
वाला
इमोजी
लगाया।
तो
वहीं
रणवीर
सिंह
ने
भी
हंसने
वाला
इमोजी
लगाया।

अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रंट

अनुष्का
शर्मा
का
वर्कफ्रंट

अनुष्का
शर्मा
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो
उन्हें
आखिरी
बार
फिल्म
जीरो
में
देखा
गया
था
जो
कि
साल
2018
में
रिलीज
हुई
थी।
इसके
बाद
उन्होंने
बड़े
पर्दे
पर
4
साल
बाद
वापसी
की
और
हाल
ही
में
उनकी
फिल्म
चकदा
एक्प्रेस
रिलीज
हुई
थी।
हालांकि
फिल्म
को
फैंस
की
ओर
से
मिली-जुली
प्रतिक्रिया
मिली।

ये भी पढ़ें:इस शख्स पर आया आमिर खान की बेटी का दिल, 10 साल रहा सुष्मिता सेन से ये खास कनेक्शन, लेकिन फिर...ये
भी
पढ़ें:इस
शख्स
पर
आया
आमिर
खान
की
बेटी
का
दिल,
10
साल
रहा
सुष्मिता
सेन
से
ये
खास
कनेक्शन,
लेकिन
फिर…

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.