अन्नू कपूर के साथ हुई ऑनलाइन लाखों की ठगी, एक्टर के इस एक्शन से मिली पूरी रकम वापस | Annu Kapoor was cheated of millions online,amount received from this action of the actor

बैंक अधिकारी बनकर ठग ने एक्टर को किया था कॉल
ओशिवारा पुलिस थाने के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अन्नू कपूर को गुरुवार को एक शख्स ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताते हुए काल किया। उस शख्स ने उसे अन्नू कपूर से केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने की बात कही। जिसके बाद एक्टर अन्नू कपूर ने अपना बैंक डिटेल और वन टाइम पासवर्ड उस शख्स से शेयर कर दिया।

4.36 लाख रुपये दो खातों में मिनटों में ट्रांसफर हो गया
अन्नू कपूर के फोन रखते ही उनके पर्सनल अकाउंट से धड़ाधड़ पैसे ट्रांसपर होने लगे और 4.36 लाख रुपये दो खातों में मिनटों में ट्रांसफर हो गया। हालांकि, बैंक ने तुरंत उन्हें लेनदेन के बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया और उन्हें यह भी बताया कि उनके खाते से छेड़छाड़ की गई थी।

अन्नू कपूर के इस एक्शन से मिल जाएगी डूबी रकम
इसके तुरंत बाद अन्नू कपूर ने बिना देर किए पुलिस से संपर्क किया और जिन बैंकों में पैसा ट्रांसफर किया गया उन अकाउंट होल्डर से तुरंत संपर्क किया पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई किए गई जिस कारण एक्टर को उनकी रकम वापस मिल जाएगी।

पुलिस ने दोनों खाते करवाए सीज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने दोनों खातों को बैंकों को सूचित करके तुरंत फ्रीज करवा दिया और अन्नू कपूर को 3.08 लाख रुपये वापस मिलेंगे। पुलिस ने बताया Information Technology Act provisions के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”