अभी टला नहीं है देश में कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटों में मिले 5383 नए केस | India reports 5,383 new cases of COVID19 in the last 24 hours

India

oi-Rahul Goyal

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सितंबर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जो रफ्तार दिख रही है, उससे साफ स्पष्ट है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार 23 सितंबर को जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,383 नए मामले सामने आए है। जबकि, इस महामारी से 20 लोगों की मौत भी हुई है।

India reports 5,383 new cases of COVID19 in the last 24 hours

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के एक्टिव केसों में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है। देश में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 पर आ गई हैं। बता दें कि देश में त्योहारों का सीजन जारी है, ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि कोविड-19 के केस फिर से बढ़ सकते हैं। लेकिन टीकाकरण की वजह से हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, भारत में कुल कोविड-19 के 5,383 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,45,58,425 हो गई है।

जबकि, भारत में कोविड-19 से अब तक 5 लाख 28 हजार 449 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस कोरोना वायरस के कुल मामलों के .10 फीसदी हैं। वहीं, देश में कोविड से रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है जो राहत की बात है। बीते 24 घंटे में एक्टिव केसों में 1,061 की कमी आई है। आपको बता दें कि गुरुवार 22 सितंबर को भारत में कोविड 19 के 5,443 नए मामले सामने आए थे, जबकि 5,291 लोगों कोरोना वायरस को मात दी थी।

ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना के 5443 नए केस सामने आए, 5291 मरीज एक दिन में हुए ठीकये भी पढ़ें:- देश में कोरोना के 5443 नए केस सामने आए, 5291 मरीज एक दिन में हुए ठीक

English summary

India reports 5,383 new cases of COVID19 in the last 24 hours

Story first published: Friday, September 23, 2022, 10:54 [IST]

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.