अमेरिका में पंजाबी परिवार के कत्ल पर CM मान ने विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाई यह मांग, बोले- दोषियों को मिले सजा | Punjab CM Bhagwant Mann Talk On the murder of Punjabi family in America, Says- It’s horrific


Samachar

oi-Vijay

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़,
6
अक्तूबर:

पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
ने
अमेरिका
के
कैलिफोर्निया
में
पंजाबी
परिवार
के
हुए
कत्ल
की
जांच
के
लिए
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
की
फेडरल
सरकार
को
प्रभावित
करने
के
लिए
केंद्रीय
विदेश
मंत्री
के
दख़ल
की
माँग
की
है।

Punjab CM Bhagwant Mann Talk On the murder of Punjabi family in America, Says- Its horrific

यहाँ
जारी
बयान
में
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
यह
बहुत
मन्दभागा
है
कि
राज्य
के
होशियारपुर
जिले
के
हरसी
गाँव
के
साथ
सम्बन्धित
पंजाबी
परिवार
का
कैलिफोर्निया
में
कत्ल
कर
दिया
गया
है।
उन्होंने
कहा
कि
मिलीं
रिपोर्टों
अनुसार
परिवार
को
पहले
अगवा
किया
गया
और
बाद
में
बेरहमी
के
साथ
कत्ल
कर
दिया
गया।
भगवंत
मान
ने
बताया
कि
मृतकों
की
पहचान
जसदीप
सिंह,
जसलीन
कौर,
अमनदीप
सिंह
और
आठ
महीने
की
बच्ची
रूही
के
तौर
पर
हुई
है।

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
यह
बहुत
ही
निंदनीय
घटना
है,
जिसने
हर
किसी
ख़ास
कर
विश्व
भर
में
बसते
पंजाबियों
को
झंझोड़
कर
रख
दिया
है।
भगवंत
मान
ने
कहा
कि
इस
वहशियाना
कत्ल
ने
अमरीका
जैसे
उन्नत
देशों
में
भी
पंजाबियों
की
सुरक्षा
पर
सवाल
खड़े
कर
दिए
हैं।
केंद्रीय
विदेश
मंत्री
डा.
एस
जय
शंकर
के
दख़ल
की
माँग
करते
हुए
उनसे
अपील
की
कि
वह
संयुक्त
राज्य
की
फेडरल
सरकार
को
इस
मामले
की
गहराई
से
जांच
करवाने
के
लिए
दबाव
डालें।

पंजाब में फरार हुए गैंगस्टर दीपक टीनू के मामले पर DGP गौरव यादव सख्त, SIT को दिए ये निर्देशपंजाब
में
फरार
हुए
गैंगस्टर
दीपक
टीनू
के
मामले
पर
DGP
गौरव
यादव
सख्त,
SIT
को
दिए
ये
निर्देश

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
विदेशों
में
बसते
पंजाबियों
में
सुरक्षा
की
भावना
पैदा
करना
समय
की
ज़रूरत
है।
उन्होंने
कहा
कि
भारत
सरकार
को
अमरीका
में
रहते
पंजाबियों
की
सुरक्षा
का
मुद्दा
अमरीका
में
अपने
हमरुतबा
के
पास
उठाना
चाहिए।
भगवंत
मान
ने
कहा
कि
वहां
रहते
पंजाबियों
की
सुरक्षा
को
यकीनी
बनाने
के
लिए
इसको
सबसे
अधिक
प्राथमिकता
दी
जानी
चाहिए।

English summary

Punjab CM Bhagwant Mann Talk On On the murder of Punjabi family in America, demands to Ministry of External Affairs

Story first published: Thursday, October 6, 2022, 15:18 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.