असम के बाद कर्नाटक में पकड़े गए ISIS से जुड़े दो संदिग्ध, तीसरे की तलाश जारी | Two ISIS suspects links caught in Shivamogga Karnataka after Assam

India

oi-Mukesh Pandey

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 सितंबर। कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा जिले से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि दोनों के ईएसआईएस से संबंध हैं। गिरोह के एक अन्य संदिग्ध की तलाश की जा रही है। ये जानकारी कर्नाटक के गृहमंत्री कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र की ओर से दी गई। जिसमें कहा गया कि शिवमोग्गा पुलिस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन लोगों की पहचान की है। इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे संदिग्ध की तलाश की जा रही है।

ISIS Suspects

कर्नाटक में आईएसआईएस से जुड़े संदिग्धों की मौजूदगी गंभीर विषय है। दरअसल, पिछले दिनों राज्य में हिजाब बैन को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान आईएसआईएस का एक बयान आया था। जिसकी कड़ी आलोचना की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,शिवमोग्गा ग्रामीण पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से संबंध रखने और साजिश रचने के आरोप में यूएपीए एक्ट तहत मंगलुरु के तीर्थहल्ली माज मुनीर अहमद (22) और शिवमोग्गा के सैयद यासीन (21) के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। ये कथित तौर पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को जलाते हुए पाए गए थे। रिपोर्टों ने यह भी सुझाव दिया है कि दो गिरफ्तार मुनीर और सैयद को अदालत के समक्ष पेश किया गया है। उन्हें 29 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 'लाल ग्रह' पर भूकंप जैसे झटके! इनसाइट लैंडर से 85 KM दूर बने 3 गड्ढे, साइंटिस्ट्स ने किया दावा ‘लाल ग्रह’ पर भूकंप जैसे झटके! इनसाइट लैंडर से 85 KM दूर बने 3 गड्ढे, साइंटिस्ट्स ने किया दावा

मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, गिरोह के सदस्य आईएस के कारण को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे थे जो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए हानिकारक था। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, “तीनों के आईएस से संबंध थे।” उन्होंने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “उनकी गतिविधियों के बारे में गहन जांच चल रही है। वे शिवमोग्गा और तीर्थहल्ली से हैं, जिनका संबंध मंगलुरु से है।”

English summary

Two ISIS suspects links caught in Shivamogga Karnataka after Assam


Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.