आज भाजपा में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अपनी पार्टी का भी करेंगे विलय | Ex CM Captain Amarinder Singh Punjab Lok Congress Merge BJP

India

oi-Dharmender

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़,
19
सितंबर:

पंजाब
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
पंजाब
लोक
कांग्रेस
के
संस्थापक
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
आज
अपनी
पार्टी
का
विलय
भारतीय
जनता
पार्टी
में
करेंगे।
इससे
पहले
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
ने
अपनी
पार्टी
के
नेताओं
के
साथ
एक
अहम
बैठक
की
और
भाजपा
में
शामिल
होने
का
फैसला
लिया।
पिछले
साल
सितंबर
के
महीने
में
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
ने
उस
वक्त
अपनी
नई
पार्टी
‘पंजाब
लोक
कांग्रेस’
बनाई,
जब
कांग्रेस
ने
उन्हें
मुख्यमंत्री
पद
से
हटाकर
चरणजीत
सिंह
चन्नी
को
पंजाब
का
नया
सीएम
चुना।
हालांकि
इसके
बाद
से
ही
कयास
लगा
जा
रहे
थे
कि
आज
नहीं
तो
कल,
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
भाजपा
के
साथ
जुड़ेंगे।

amarinder singh

जानकारी
के
मुताबिक,
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
आज
दिल्ली
में
भारतीय
जनता
पार्टी
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा
और
पार्टी
के
दूसरे
सीनियर
नेताओं
की
मौजूदगी
में
भाजपा
की
सदस्यता
लेंगे।
अमरिंदर
सिंह
के
अलावा
पंजाब
लोक
कांग्रेस
में
शामिल
हुए
सात
पूर्व
विधायक
और
एक
पूर्व
सांसद
भी
आज
भाजपा
में
उनके
साथ
शामिल
होंगे।
हाल
ही
में
अपनी
रीढ़
की
हड्डी
की
सर्जरी
के
बाद
लंदन
से
लौटे
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
ने
पिछले
दिनों
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
केंद्रीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
से
भी
मुलाकात
की
थी।


जुलाई
में
ही
हो
गया
था
पार्टी
के
भाजपा
में
विलय
का
फैसला

आपको
बता
दें
कि
पंजाब
में
भाजपा
के
सीनियर
नेता
हरजीत
सिंह
ग्रेवाल
ने
दो
महीने
पहले
जुलाई
में
बयान
दिया
था
कि
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
ने
अपनी
पार्टी
का
विलय
भाजपा
में
करने
का
फैसला
लिया
है
और
उनके
लंदन
से
सर्जरी
कराकर
लौटने
के
बाद
इसका
औपचारिक
ऐलान
किया
जाएगा।
इसके
बाद
लंदन
से
लौटकर
12
सितंबर
को
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
ने
अमित
शाह
से
मुलाकात
की
और
कहा
कि
उन्होंने
गृह
मंत्री
से
राष्ट्रीय
सुरक्षा,
पंजाब
में
नार्को-आतंकवाद
के
बढ़ते
मामलों
और
राज्य
के
विकास
को
लेकर
भविष्य
के
रोडमैप
से
संबंधित
अलग-अलग
मुद्दों
पर
चर्चा
की।

ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में फिर हुए 17 आईएएस अफसरों के तबादले, दी गई ये नई जिम्मेदारीये
भी
पढ़ें-
UP
IAS
Transfer:
यूपी
में
फिर
हुए
17
आईएएस
अफसरों
के
तबादले,
दी
गई
ये
नई
जिम्मेदारी

English summary

Ex CM Captain Amarinder Singh Punjab Lok Congress Merge BJP

Story first published: Monday, September 19, 2022, 9:53 [IST]

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.