आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं बेटी इरा के ब्वॉयफ्रेंड, अब बनने जा रहे हैं दामाद | Aamir Khan daughter Ira Khan fiance Nupur Shikhare is fitness trainer

क्या करते हैं नुपुर?

क्या करते हैं नुपुर?

दरअसल, बेहद फिट दिखने वाले नुपुर शिखरे का प्रोफेशन भी फिटनेस ट्रेनिंग का ही है। नुपुर फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट हैं। नुपुर ने इरा के पिता आमिर खान को भी फिटनेस ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा कई सालों तक उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्मिता सेन को भी ट्रेन किया है।

इरा को भी दी ट्रेनिंग

इरा को भी दी ट्रेनिंग

नुपुर काफी वक्त से इरा को भी ट्रेन कर रहे थे। बात उस समय की है, जब इरा ने साल 2020 में लगे लॉकडाउन के समय अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। ट्रेनिंग के वक्त ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला लिया।

मल्टी टेलेंटेड हैं नुपुर

मल्टी टेलेंटेड हैं नुपुर

नुपुर शिखरे मल्टी टेलेंटेड हैं। फिटनेस ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि उन्हें डांस में भी महारत हासिल है। उनके सोशल मीडिया पर आपको कई डांस विडियोज मिल जाएंगे।

साथ में प्यारे लगते हैं इरा-नुपुर

साथ में प्यारे लगते हैं इरा-नुपुर

इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई दफा नुपुर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों साथ में काफी प्यारे भी लगते हैं। इतना ही नहीं, इरा ने नुपुर को कई बार अपना ड्रीम ब्वॉय भी बताया है।

परिवार में भी हैं नजदीकियां

परिवार में भी हैं नजदीकियां

इरा और नुपुर एक दूसरे के करीब होने के साथ-साथ एक-दूसरे के परिवारों के भी काफी करीब हैं। अकसर किसी भी मौके पर सबको साथ में एन्जॉय करते हुए देखा जाता है। क्रिसमस 2021 के मौके पर नुपुर और आमिर खान को एक जैसे आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए भी देखा गया था।

ये भी पढे़ं :आमिर खान की बेटी की हुई सगाई, ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, इरा ने किया Kissये भी पढे़ं :आमिर खान की बेटी की हुई सगाई, ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, इरा ने किया Kiss

इरा को किया प्रपोज

इरा को किया प्रपोज

अब हाल ही में नुपुर ने इरा को बेहद ही फिल्मी तरीके से प्रपोज किया, तो इरा ने तुरंत हां कह दिया। इरा ने ही ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.