ऑपरेशन लोटस: आप विधायक शीतल अंगुराल और रमन अरोड़ा ने बयान कराए दर्ज, ऑडियो SIT को सौंपी | Operation Lotus: AAP MLAs Sheetal Angural and Raman Arora recorded statements


Samachar

oi-Love Gaur

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़:

आम
आदमी
पार्टी
भाजपा
पर
पंजाब
में
ऑपरेशन
लोटस
चलाने
का
आरोप
लगाती
रही
है।
मामले
में
आप
विधायकों
ने
विजिलेंस
ब्यूरो
की
ओर
से
गठित
की
स्पेशल
इंवेस्टिगेशन
टीम
(एसआईटी)
के
समक्ष
अपने
बयान
दर्ज
करवाने
शुरू
कर
दिए
हैं।

Operation Lotus

सोमवार
को
मोहाली
स्थित
विजिलेंस
दफ्तर
में
जालंधर
वेस्ट
से
विधायक
शीतल
अंगुराल
और
जालंधर
सेंट्रल
से
विधायक
रमन
अरोड़ा
ने
अपने
बयान
दर्ज
करवाए।
विधायक
शीतल
अंगुराल
से
जिन
दलालों
ने
संपर्क
किया,
उनकी
ऑडियो
एसआईटी
को
सौंपी।

वहीं,
अरोड़ा
ने
एसआईटी
को
वह
नंबर
दिए
जिनसे
उन्हें
काल
आई
थी।
एसआईटी
ने
बयान
दर्ज
करने
के
बाद
आगे
की
कार्रवाई
शुरू
कर
दी
है।
विधायकों
ने
कहा
कि
उन्होंने
अपने
बयान
दे
दिए
अब
आगे
की
जांच
एसआईटी
करेगी।

विधायक
अंगुराल
ने
आरोप
लगाया
है
कि
इस
मामले
में
केंद्रीय
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
शामिल
हैं।
बता
दें,
विधायक
केंद्रीय
गृहमंत्री
अमित
शाह
का
पहले
ही
नाम
ले
चुके
हैं।

अंगुराल
ने
कहा
कि
उनसे
दो
लोगों
ने
संपर्क
किया।
दोनों
ने
खुद
को
पंजाब
एवं
हरियाणा
हाईकोर्ट
का
एडवोकेट
बताया,
कहा
कि
वह
भाजपा
के
संपर्क
में
है।
उन्हें
केंद्रीय
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
से
मिलवाएंगे।
उसके
बाद
अमित
शाह
से
मिलवाया
जाएगा।
भाजपा
में
आने
पर
उन्हें
25
करोड़
रुपये
दिए
जाएंगे।

विधायक
ने
कहा
कि
अनुराग
ठाकुर
से
सीधी
कोई
बात
नहीं
हुई।
उनसे
संपर्क
करने
वाले
शख्स
ने
ही
अनुराग
ठाकुर
का
नाम
लिया
था,
जाे
लोग
सुखना
लेक
के
पास
मुझसे
मिलने
पहुंचे,
उन्होंने
ही
कहा
था
कि
अमित
बाबू
ने
मेरे
लिए
25
करोड़
रुपये
का
गिफ्ट
भेजा
है।
यह
गिफ्ट
केंद्रीय
मंत्री
अनुराग
ठाकुर
देंगे।
अनुराग
ठाकुर
जल्दी
ही
मुझसे
मुलाकात
करेंगे
और
गिफ्ट
देने
के
बाद
भाजपा
में
शामिल
कराएंगे।

वहीं
विधायक
रमन
अरोड़ा
ने
कहा
कि
उनसे
संपर्क
करने
वाले
शख्स
ने
भाजपा
के
किसी
नेता
वगैरह
का
नाम
नहीं
लिया।
अरोड़ा
ने
किसी
केंद्रीय
मंत्री
का
नाम
लिए
बगैर
कहा
कि
उन्हें
आरएसएस
के
एक
बड़े
पदाधिकारी
खरीदने
की
कोशिश
कर
रहे
थे।

बता
दें,
आम
आदमी
पार्टी
के
10
विधायकों
ने
आपरेशन
लोटस
को
लेकर
मोहाली
के
स्टेट
क्राइम
थाने
में
मामला
दर्ज
करवाया
था।
यह
मामला
अज्ञात
लोगों
के
खिलाफ
दर्ज
कराई
गई
है।
इसमें
तक
किसी
को
नामजद
नहीं
किया
गया।

ही
कोई
गिरफ्तारी
हुई
है।

पंजाब: CM मान ने गन्ने की कीमत 20 रुपए बढ़ाकर 380 रुपए प्रति क्विंटल करने का किया ऐलान पंजाब:
CM
मान
ने
गन्ने
की
कीमत
20
रुपए
बढ़ाकर
380
रुपए
प्रति
क्विंटल
करने
का
किया
ऐलान

आपरेशन
लोटस
के
तहत
उसके
25
विधायकों
को
भाजपा
में
शामिल
होने
के
बदले
में
25-25
करोड़
रुपये
आफर
करने
के
आरोप
लगाए
थे।
हालांकि
एफआइआर
में
10
विधायक
ही
शिकायतकर्ता
बने।
इस
मामले
की
जांच
को
विजिलेंस
को
सौंपा
गया,
जिसके
बाद
एसआइटी
का
गठन
किया
गया।

English summary

Operation Lotus: AAP MLAs Sheetal Angural and Raman Arora recorded statements

Story first published: Monday, October 3, 2022, 20:26 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.