कबाड़ से बनी BMW जैसी कार! चलते- चलते चट सोख लेती है 2 किलो ‘जहरीली गैस’ | Amazing ZEM Car Reuters zero emission mobility automobile sector
International
oi-Mukesh Pandey
नई दिल्ली, 17 सितंबर। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में एक नई कार ने अवतार लिया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ये कारनामा नीदरलैंड के आइंडहोवन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Eindhoven University Of Technology) के विद्यार्थियों ने किया है। इस कार को लेकर जीरो इमिशन मोबिलिटी (ZEM) का दावा किया जा रहा है।

कबाड़ प्लास्टिक से बनी है कार
कार को लेकर रिसर्चर्स के अनुसार, उनका उद्देश्य अधिक से अधिक सस्टेनेबल फ्यूचर तैयार करना है। जेम कार में दो लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। इसकी बॉडी रिसाइकिल प्लास्टिक से बनी है।
3 डी प्रिंटेड हैं कार के पुर्जे
जेम कार की खासियत ये कि इसके अधिकतर पुर्जों को रिसाइकिल प्लास्टिक और अन्य मैटीरियल्स से बनाया गया है। कार में क्लीनट्रॉन लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसके अधिकतर कल-पुर्जे 3डी-प्रिंटेड हैं।
लुक BMW जैसा
हालांकि कार रिसाइकिल प्लास्टिक से बनी है लेकिन इसका लुक काफी बेहतरीन है। इसकी क्वालिटी की साथ डिजाइन का भी खास ध्यान रखा गया है। कार बाहर से बीएम डब्यल्यू जैसे लुक में दिखती हैं।
20 हजार मील में 2 किलो CO2 सोख लेती है कार
ZEM का उद्देश्य वाहन से होने वाले प्रदूषण को शू्न्य करना है। मतलब जीरो एमिशन मोबिलिटी (Zero Emission Mobility) होना चाहिए। ये कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। दूसरे जब ये चलती है तो कार से जितना कार्बन निकलता है उससे ज्यादा कार्बन ये पर्यावरण से सोख लेती है। इसकी ये खासियत इसे दुनिया की सबसे सस्टेनेबल कार होने का दर्जा देती है। टीयू/इकोमोटिव ने जेम में दो फिल्टर लगे हैं। इन फिल्टर्स के जरिए 20 हजार मील चलने पर कार में 2 किलोग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भर जाती है।
नीदरलैंड के कॉलेज स्टूडेंट्स ने की तैयार
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने टीयू/इकोमोटिव के फाइनेंस मैनेजर Jens Lahaije के हवाले जेम कार को लेकर जीरो इमिशन का दावा किया है। जिसे नीदरलैंड के आइंडहोवन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाया है।
यूएस टूर पर जाएगी कार
कार बनाने वाली टीम ईस्ट कॉस्ट से लेकर सिलिकॉन वैली तक अपने कार का प्रमोशन करना चाहती है। इसके लिए कार से एक प्रमोशनल टूर की तैयारी है। इस दौरान कई यूनिवर्सिटीज में इसे शो किया जाएगा।
19 साल की उम्र 120 किलो वजन! लोग कहते ‘मत डांस करो फट जाएगी धरती’, क्रिएटीविटी ने बदली तस्वीर
English summary
Amazing ZEM Car Reuters zero emission mobility automobile sector
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 22:06 [IST]