कर्नल सुंदर सिंह की रस्म किरया में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल | CM Arvind Kejriwal Col Sunder Singh hisar
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार दोपहर बाद हिसार पहुंचे। वह यहां पटेल नगर में कर्नल सुंदर सिंह की रस्म किरया में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के हरियाणा के नेता रहे।
केजरीवाल दोपहर करीब 3 बजे हिसार पहुंचे और पटेल नगर के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कर्नल सुंदर सिंह की अंतिम अरदास में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल को सुबह आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी कैडिंडेट सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा करने के लिए पहुंचना था मगर किसी वजह से वह लेट हो गए। ऐसे में सतेंद्र सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा AAP के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने की।
केजरीवाल के रस्म किरया में भाग लेने के बाद आदमपुर उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाए गए सतेंद्र सिंह ने उनसे मुलाकात की। केजरीवाल ने सतेंद्र सिंह का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके पास अच्छा मौका है। जी-जान से चुनाव की तैयारी करनी चाहिए ताकि जीत सकें।