कानपुर में एक और बड़ा हादसा, ट्रक-टेंपो की टक्कर में 5 लोगों की गई जान | Another Major road accident in uttar pradesh Kanpur 5 dead

कानपुर, 02 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात एक के बाद एक दो बड़े सड़क हादसों ने दर्जनों लोगों की जान ले ली। पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कानपुर के घाटमपुर इलाके में 26 से अधिक लोगों की मौत हो गई। उसके बाद एक और बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर के डीएम विशाल जी अय्यर ने बताया कि अहिरवन ब्रिज पर यह हादसा बीती रात हुआ है जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक और लोडर टेंम्पो के बीच टक्कर के चलते हुआ। चकेरी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में 7-8 लोग घायल हुए हैं। वहीं कानपुर के एसपी आउटर टीएन सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर टीम को भेजा गया।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.