काम की खबर: बिना अकाउंट नंबर के Aadhaar से चेक कर सकते हैं बैंक बैलेंस, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका | How to check your bank balance using Aadhaar card: Here is the step-by-step guide
Business
oi-Bavita Jha
नई दिल्ली। आधार कार्ड( Aadhaar Crad) अहम दस्तावेजों में से एक है। इस अहम दस्तावेज का इस्तेमाल न केवल आपके पहचान के लिए बल्कि कई जरूरी सेवाओं के लिए ये जरूरी है। आधार को कई डॉक्यूमेंट्स से जोड़ा गया है। आधार कार्ड से 12 अंकों का यूनिक नंबर बहुत काम का है। इस नंबर की मदद से आप अपने बैंक का बैलेंस का पता कर सकते हैं। जी हां आपका आधार बहुत काम का है।

12 अंकों का आधार नंबर बहुत काम का
आधार कार्ड का 12 अंकों का युनीक ID बहुत काम का है। अपने आधार कार्ड की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं। यानी घर बैठे आप अपने आधार कार्ड की मदद से बैंक खाते के बारे में अहम जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप बिना इंटरनेट बैंकिंग के ऑनलाइन देख सकेंगे। जी हां आधार की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि के बारे में जान सकते हैं।
क्या है प्रोसेस
अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक है तो आप आसानी से इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसकी मदद से आपको *99*99*1# डायल करना है। इसके बार अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है। जैसे ही आपका आधार नंबर वैरिफाई हो जाएगा, आपको UIDAI की ओर से स्क्रीन पर बैंक बैलेंस चेक करने के साथ एक एसएमएस मिलेगा।
English summary
How to check your bank balance using Aadhaar card: Here is the step-by-step guide
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 22:25 [IST]