किरण चौधरी का हुड्‌डा पर निशाना, कहा- प्रत्याशी का पता नहीं, अगर ऐसा ही रहा तो आदमपुर भी गंवा देंगे | Kiran Chaudhary targets Hooda; Said- The candidate is not known, if this situation continues, Adampur will face the consequences


Samachar

oi-Bavita Jha

|

Google Oneindia News

हिसार। हरियाणा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़डा का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में क्या चल रहा है, उन्हें नहीं पता। हरियाणा कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ एकतरफा चल रहा है।किरण चौधरी ने कहा कि अगर पूरी कांग्रेस एकजुट होकर चले तो आदमपुर में उसकी जीत निश्चित है लेकिन अगर सबकुछ यूं ही चलता रहा तो नतीजे भुगतने भी पड़ सकते हैं।

 Kiran Chaudhary targets Hooda; Said- The candidate is not known, if this situation continues, Adampur will face the consequences

किरण चौधरी इन दिनों पूरे हरियाणा का दौरा कर पूर्व CM स्वर्गीय बंसीलाल और अपने पति स्व. सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को एकजुट करने में लगी है। रविवार को वह भिवानी में थी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में आदमपुर उपचुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके कैंप के लोगों पर तीखा हमला बोला।किरण चौधरी ने आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार ये जुड़े सवाल पर कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। पहले AICC में उम्मीदवार के आवेदनों पर मंत्रणा होता थी, लेकिन अब सब एकतरफ़ा चल रहा है। आपको तो पता ही है। वह जो संभाले हैं, वही जिम्मेदारी भी लें।

किरण ने कहा कि इस बार पार्टी उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया में वह शामिल नहीं हैं इसलिए वह नहीं बता सकतीं कि प्रत्याशी कौन होगा। हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी से जुड़े सवाल पर किरण चौधरी ने कहा, ‘गुटबाजी हमारी तरफ से नहीं है। मैं तो कांग्रेस के जो नेता और समर्थक साइडलाइन कर दिए गए थे, उन्हें जोड़ने के लिए पूरे हरियाणा का दौरा कर रही हूं। 4-5 जिले कवर भी हो चुके हैं।’

किरण ने कहा कि आदमपुर उनके स्व. पति सुरेंद्र सिंह के लोकसभा हलके का हिस्सा रहा है। वहां बंसीलाल परिवार के बहुत समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह के समर्थकों को साथ लेकर चला जाए तो जीत निश्चित है, वरना बात कुछ और होगी।

English summary

Kiran Chaudhary targets Hooda; Said- The candidate is not known, if this situation continues, Adampur will face the consequences

Story first published: Sunday, October 9, 2022, 23:17 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.