क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने इशारों में बताई ये बड़ी वजह, VIDEO | shweta tiwari reveals this reason why she has no money watch video

श्वेता तिवारी ने शेयर की फनी वीडियो
श्वेता तिवारी और उनकी बेटी का ये वीडियो काफी फनी है। बता दें कि ये वीडियो अपराजिता के सेट पर लिया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता तिवारी अपने कैरेक्टर के गेट अप पर हैं। वीडियो में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो शूटिंग से पहले का है।
बताया पैसे ना होने की वजह
वीडियो में श्वेता तिवारी यह पूछे जाने पर कि उनके पास पैसे नहीं हैं। इसके जवाब में वह तुरंत कैमरा अपनी बेटी पलक तिवारी की तरफ घुमाती हैं। इस दौरान पलक फोन में व्यस्त होती हैं। श्वेता ने उनके पोस्ट को कैप्शन दिया, “अब आप सभी जानते हैं..।” जिसके बाद इस पोस्ट पर बेटी पलक ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट कर लिखा, “माँ झूठ बोलना बंद करें।”

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
श्वेता तिवारी का ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘वो कौन सा पूरा दिन फोन इस्तेमाल करती है। इतना तो सभी इस्तेमाल करते हैं। सभी जानते हैं कि वह कितनी महनती हैं। एवी बच्चे को बदनाम ना करो’। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘इतना सच नहीं बोलना था’।

श्वेता तिवारी का बेटी पलक से है स्ट्रान्ग बॉन्ड
हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने पलक के साथ साझा किए गए बंधन के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अब तक किए अपने संघर्षों के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि, “पलक एक ऐसी मां को देखकर बड़ी हुई है, जो बिना रुके काम करती रही है। वह जानती है कि यह सिर्फ उसकी मां नहीं है, बल्कि सेट पर उनके साथ काम करने वाले लोग भी बिना रुके काम करते हैं”।
अपराजिता में श्वेता तिवारी का किरदार
आपको बता दें कि ‘मैं हूं अपराजिता’ शो जो कि 27 सितंबर को ऑन एयर हुआ है। इस शो में एक्ट्रेस के साथ एक्टर मानव गोहिल भी अहम भुमिका निभा रहे हैं। बता दें इस सीरियल में श्वेता तिवारी सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं। शो में उनकी तीन बेटियां होती हैं और इसकी कहानी इसी के इर्द गिर्द घुमती है।
ये भी पढ़ें:’जो मैं भुगत रही हूं किस गलती की…’ दो शादियां टूटने पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द