क्रेजी फैन ने चित्रांगदा के घर पहुंचकर कर दी थी ऐसी हरकत, डर के मारे एक्ट्रेस की हुई हालत खराब | Chitrangada Singh shares shocking incident while encounter with a crazy fan

इन फिल्मों में किया काम
चित्रांगदा सिंह ने ‘ये साली जिंदगी’, ‘देसी बॉयज’ और ‘आई मैं और तुम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस जब अपने करियर की शुरुआत ही कर रही थीं, तो एक क्रेजी फैन से उनका सामना हुआ।

क्रेजी फैन से हुआ सामना
एक्ट्रेस ने बताया कि इस फैन ने एक्ट्रेस को कोई फूल या चॉकलेट नहीं, बल्कि अपना घर ही गिफ्ट कर डाला। एक्ट्रेस बताती हैं कि फैन को उनके घर का पता तक मालूम था।

‘बहुत ही डरावना था’
ईटाइम्स संग बातचीत में चित्रांगदा ने बताया कि वो बहुत ही डरावना था। किसी ने मुझे अपने घर के लीगल पेपर्स भेज दिए और मुझे इसका मालिक घोषित कर दिया। उस फैन को मेरा पता मालूम था, तो वो मुंबई पर मेरे घर तक आ गया। ये बहुत ही डरावना था।

करियर को लेकर बोली ये बात
अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें बतौर एक्टर अभी बहुत कुछ करना है। मुझे लगता है कि हर एक्टर को यही लगता है कि अंत तक उसने अपना फुल एफर्ट नहीं डाला। मैं भी यही सोचती हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने पर्याप्त काम किया है। जितनी फिल्में मैंने की हैं, वो काफी नहीं हैं। मैं केपेबल हूं।

इस फिल्म में दिखीं एक्ट्रेस
बताते चलें कि चित्रांगदा को आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ क्राइम थ्रिलर ‘बॉब बिसवास’ में देखा गया था। ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में जी5 पर रिलीज हुई थी।

चित्रांगदा की अपकमिंग फिल्म
एक्ट्रेस अब ‘गैसलाइट’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सारा अली खान और विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।