ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है हेमंत सरकार | Hemant Sarkar is committed to encourage rural sportspersons


Samachar

oi-Foziya Khan

|

Google Oneindia News

रांची,4 अक्टूबरः हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मार्शल स्पोर्ट्स क्लब कुईलीसूता की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन , विशिष्ट अतिथि कान्हू सामंत, विधायक प्रतिनिधी जगदीश भकत, प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष सोमाय सोरेन, मूलवासी नेता संजीवन पातर, साधु चरण मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष विराम मुर्मू आदि उपस्थित रहे। विधायक के द्वारा खिलाड़ी एंव स्पोर्ट में भाग लेने वाले एथलेटिक को पुरस्कृत किया गया।

football

विधायक ने अपने सम्बोधन में हेमन्त सोरेन सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि खिलाड़ियों को जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय खेलने पर छात्रवृति दिया जाएगा। साथ ही 1932 आधारित स्थानीय नीति के बारे मे आदिवासी, मूलवासी, दलितों को उनका हक देकर सम्मानित किया। मार्शल स्पोर्ट्स क्लब का 25वां वर्ष (सिल्वर जुबली) में सौगात के रूप इस मैदान में स्टेडियम बनाने का भी घोषणा किया । फुटबॉल फाइनल में विजेता एलएससी कुइलीसूता एंव उपविजेता बीटीएमसी हारतोपा को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

English summary

Hemant Sarkar is committed to encourage rural sportspersons

Story first published: Tuesday, October 4, 2022, 11:57 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.