ग्वालियर में खस्ताहाल सड़कों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने | bjp and congress gave statements on each other regarding roads in gwalior

57 साल बाद कांग्रेस की महापौर चुनी गई
ग्वालियर नगर निगम में पिछले 57 साल से महापौर की कुर्सी पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है लेकिन इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को करारी मात देते हुए कांग्रेस की शोभा सिकरवार महापौर पद के लिए चुन ली गईं। महापौर की सीट हाथ से जाने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत सिंधिया समर्थक एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कर दी है।

शहर की सड़कों को लेकर किया महापौर को घेरने का प्रयास
बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने शहर की 31 सड़कों की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है। निशाने पर ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार हैं। बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने 31 सड़कों की लिस्ट का उल्लेख करते हुए महापौर से कहा है कि 15 दिन के अंदर इन सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए नहीं तो नगर निगम मुख्यालय पर आकर वे धरने पर बैठ जाएंगे।

इतने दिन से नहीं ली मुन्नालाल गोयल ने शहर की सड़कों की सुध
ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक रह चुके मुन्ना लाल गोयल सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। सिंधिया के साथ ही वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से टिकट भी लिया लेकिन बुरी तरह हार गए। हालांकि सिंधिया की सिफारिश पर उन्हें बीज विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया गया है। अब उन्होंने ग्वालियर नगर निगम की कांग्रेस पार्टी की महापौर शोभा सिकरवार को घेरने की कवायद शुरू कर दी है। इतने साल से ग्वालियर शहर की जर्जर सड़को की हालत की याद नहीं आई लेकिन कांग्रेस की महापौर बनते ही मुन्नालाल गोयल को अचानक से शहर की सड़कों की चिंता सताने लगी है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जय विलास पैलेस में जाकर दें धरना
बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल द्वारा 15 दिन का अल्टीमेटम दिए जाने के मामले में कांग्रेस भी हमलावर हुई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मुन्नालाल गोयल को अगर ग्वालियर शहर की सड़कों की बदहाली का जवाब चाहिए तो उन्हें सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में जाकर धरना देना चाहिए या फिर उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर धरना देना चाहिए।

सरकार पर साधा जिला अध्यक्ष ने निशाना
कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा है कि ग्वालियर शहर के विकास में प्रदेश सरकार रोड़ा अटकाने का काम कर रही है यही वजह है कि जो बजट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए आया था उस बजट को जय विलास पैलेस के पास से गुजरने वाली सड़कों पर खर्च करने का काम किया जा रहा है, जबकि शहर की कई सड़कें जर्जर हालत में है। कुल मिलाकर अब नगर निगम की महापौर कुर्सी हाथ से जाने के बाद बीजेपी अब कांग्रेस को घेरने के प्रयास कर रही है और कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो रही है। इस तरह ग्वालियर में सड़क पॉलिटिक्स को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं।