छत्तीसगढ़: जशपुर में बस के पलटने से 3 की मौत, 6 घायल | Chhattisgarh Jashpur road accident 3 killed 6 injured after a bus overturns
September 22, 2022
जशपुर, 22 सितंबर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांव में एक बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। एसडीओपी पत्थलगड़ी मयंक तिवारी ने कहा, पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रही बस गलत साइड से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में पलट गई। एक बस यात्री के साथ बाइक सवार दो की मौत हो गई है और छह घायल हैं।