झारखंड- इमरजेंसी के लिए चिकित्सा टीम की पंडाल में तैनाती | Jharkhand- Deployment of medical team in the pandal for emergency
Samachar
oi-Foziya Khan
रांची,5
अक्टूबरः
दुर्गा
पूजा
पंडाल
घूमने
के
दौरान
किसी
श्रद्धालु
की
तबीयत
खराब
होती
है
या
कोई
मेडिकल
इमरजेंसी
होती
है
तो
स्वास्थ्य
विभाग
की
ओर
से
मेडिकल
टीमें
तैनात
की
गई
हैं।
सिविल
सर्जन
ने
पूजा
पंडालों
के
लिए
इलाकेवार
मेडिकल
टीमों
की
तैनाती
की
है।
उन्होंने
निर्देश
दिया
है
कि
संबंधित
स्थान
में
प्रतिनियुक्त
प्रभारी
चिकित्सा
पदाधिकारी
कहीं
से
भी
सूचना
मिलने
पर
डॉक्टर,
कर्मी
और
चालक
को
एंबुलेंस
के
साथ
भेजेंगे।
उपचार
सामग्री
व
दवाएं
समय
से
उपलब्ध
कराएंगे।

सिविल
सर्जन
ने
फिरायालाल
चौक,
सदर
थाना
क्षेत्र
समेत
कंट्रोल
रूम
में
चिकित्सा
पदाधिकारी
के
साथ
तीन
शिफ्टों
में
मेडिकल
टीम
की
तैनाती
की
है।
टीम
ए
(सुबह
6
से
दोपहर
2
तक),
टीम
बी
(दोपहर
2
से
9
बजे
रात
तक)
–
टीम
सी
(रात
9
से
सुबह
6
बजे
तक)
मुस्तैद
रहेगी।
यहां
इन
मेडिकल
टीम
की
तैनाती
फिरायालाल
चौक-
डॉ.
कुलकांत
एक्का
(फोन
नंबर-8521253782),
डॉ.
अतिरंजन
(फोन
नंबर-
9934584317)
और
डॉ.
इरशाद
अंसारी
(फोन
नंबर-
9620009192)
सदर
थाना
क्षेत्र
–
डॉ.
रचित
भूषण
(7321830513),
डॉ.
सुनील
कुमार
(9931118078),
डॉ.
अकमल
(9801967300)
नगर
नियंत्रण
कक्ष
–
डॉ.
मनोज
कुमार
मेहता
(6200176213),
डॉ.
जफर
इकबाल
(9939040377),
डॉ.
अशरफी
(9504276995)
English summary
Jharkhand- Deployment of medical team in the pandal for emergency
Story first published: Wednesday, October 5, 2022, 15:09 [IST]