झारखंड में बंपर बहाली, उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति | Bumper restoration in Jharkhand, recruitment of 455 posts in Industries Department
Samachar
oi-Foziya Khan
रांची,10
अक्टूबरः
झारखंड
कर्मचारी
चयन
आयोग
की
“झारखंड
मैट्रिक
स्तरीय
संयुक्त
प्रतियोगितापरीक्षा-2022”
में
शामिल
होने
के
लिए
सोमवार
से
आनलाइन
आवदेन
भरे
जाएंगे।
इस
परीक्षा
के
माध्यम
से
उद्योग
विभाग
में
455
पदों
पर
नियुक्ति
होगी।
इनमें
कीटपालक
एवं
समकक्ष
के
268
तथा
कुशल
शिल्पी
एवं
समकक्ष
के
187
पद
शामिल
हैं।
आनलाइन
आवेदन
की
अंतिम
तिथि
अब
10
नवंबर
निर्धारित
है।
आनलाइन
आवेदन
के
क्रम
में
परीक्षा
शुल्क
का
भुगतान
12
नवंबर
तक
हो
सकेगा।
फोटो
एवं
हस्ताक्षर
अपलोड
करने
की
अंतिम
तिथि
14
नवंबर
निर्धारित
की
गई
है।
आनलाइन
आवेदन
में
16
से
19
नवंबर
के
बीच
संशोधन
किया
जा
सकेगा।

झारखंड
कर्मचारी
चयन
आयोग
द्वारा
जारी
सूचना
के
अनुसार,
कीटपालक
एवं
समकक्ष
श्रेणी
के
पदों
पर
नियुक्ति
के
लिए
झारखंड
स्थित
मान्यता
प्राप्त
शैक्षणिक
संस्थान
से
न्यूनतम
मैट्रिक/10वीं
उत्तीर्ण
होने
के
अतिरिक्त
झारखंड
रेशम
तकनीकी
विकास
संस्थान,
चाईबासा
से
एक
वर्षीय
सर्टिफिकेट
कोर्स
(सेरिकल्चर/सिल्क/
विविंग/सिल्क
डाईंग-प्रिंटिंग)
अथवा
दो
वर्षीय
(10
प्लस
2)
इंटर
व्यावसायिक
कोर्स
(सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स)
उत्तीर्ण
होना
अनिवार्य
है।
इसी
तरह,
कुशल
शिल्पी
एवं
समकक्ष
पदों
पर
नियुक्ति
के
लिए
झारखंड
स्थित
मान्यता
प्राप्त
शैक्षणिक
संस्थान
से
न्यूनतम
मैट्रिक/10वीं
के
साथ
हस्तशिल्प
में
एक
वर्ष
का
सर्टिफिकेट
कोर्स
एवं
हस्तशिल्प
क्षेत्र
में
ख्याति
प्राप्त
संस्थान
से
दो
वर्ष
का
कार्य
अनुभव
अनिवार्य
है।
उक्त
अनिवार्य
योग्यता
के
अतिरिक्त
अभ्यर्थियों
को
मैट्रिक/10वीं
कक्षा
झारखंड
के
शैक्षणिक
संस्थान
से
उत्तीर्ण
होना
अनिवार्य
होगा
तथा
अभ्यर्थी
को
स्थानीय
रीति-रिवाज,
भाषा
एवं
परिवेश
का
ज्ञान
होना
अनिवार्य
होगा।
हालांकि
आरक्षित
श्रेणी
के
अभ्यर्थियों
को
झारखंड
में
अवस्थित
मान्यता
प्राप्त
शैक्षणिक
संस्थान
से
मैट्रिक/10वीं
कक्षा
उत्तीर्ण
होने
संबंधित
प्रविधान
से
छूट
मिलेगी।
किस
श्रेणी
में
कितने
पद
श्रेणी
–
कीटपालक
एवं
समकक्ष
–
कुशल
शिल्पी
एवं
समकक्ष
अनारक्षित
106
76
एसटी
68
48
एससी
27
19
अत्यंत
पिछड़ा
वर्ग
23
15
पिछड़ा
वर्ग
16
11
आर्थिक
रूप
से
पिछड़े
28
18
।
English summary
Bumper restoration in Jharkhand, recruitment of 455 posts in Industries Department
Story first published: Monday, October 10, 2022, 16:10 [IST]