झूलन गोस्वामी ने बताया, दीप्ति शर्मा ने शार्लेट डीन को रन-आउट करने से पहले चेतावनी दी या नहीं | Jhulan Goswami tells if Deepti Sharma really gave a run out warning to Charlie Dean or not

 बातचीत मुझे स्पष्टता से सुनाई नहीं दे रही थी

बातचीत मुझे स्पष्टता से सुनाई नहीं दे रही थी

इंडिया टुडे द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब पर झूलन ने कहा कि मुझे लगता है चेतावनी दी थी पर मैं बिल्कुल निश्चित होकर यह नहीं बता सकती क्योंकि वे शॉर्ट थर्ड पर खड़ी थी। मैं काफी दूरी पर थी। अंपायर और कप्तान के बीच हो रही बातचीत मुझे स्पष्टता से सुनाई नहीं दे रही थी। लेकिन दीप्ति ने जो भी किया वह बिल्कुल भी गलत नहीं है। हर चीज नियम के दायरे में रहकर की गई। एमसीसी ने भी इसको लेकर साफ किया है, क्योंकि बॉलिंग करने से पहले ही बैटर का आगे निकलना क्रिकेट में वैध नहीं है, तो मुझे नहीं लगता इसमें कुछ भी गलत किया गया है।

मुझे इसमें कोई दोषी दिखाई नहीं देता

मुझे इसमें कोई दोषी दिखाई नहीं देता

वैसे क्रिकेट का नियम ये नहीं कहता है कि नॉन स्ट्राइकर को वार्निंग देनी जरूरी है लेकिन दीप्ति का कहना है कि उन्होंने चेतावनी दी थी और डीन ने इस बात को नकार दिया है। इसके बाद सबकी भौंहे चढ़ गई कि भारत ने पहले से ही ये रन आउट प्लान किया था।

गोस्वामी आगे कहती हैं कि, मुझे लगता है ये बिल्कुल सही है। आईसीसी ने कहा है कि ये वैध रन आउट है तो मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता। कुछ भी नियमों के विपरीत नहीं है। क्या आपने इसको अवैध पाया है? हमने कुछ नहीं किया। हमने जो किया वो नियमों के तहत था। मुझे इसमें कोई दोषी दिखाई नहीं देता।

यह सही तरह से किया गया आउट था

यह सही तरह से किया गया आउट था

मैच के बाद एमसीसी ने कहा था कि उस रन आउट ने मैच का अप्रत्याशित अंत किया लेकिन यह सही तरह से किया गया आउट था। इसको कुछ और नहीं समझा जाएगा।

वैसे भी आईसीसी ने नए नियमों के तहत मांकड को रन आउट में तब्दील कर दिया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.