दिल्ली सरकार की अपील- राजधानी में ना चलाएं पुराने वाहन, वर्ना हो जाएंगे जब्त | Delhi govt appeal do not drive old vehicles in capital


Samachar

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News


Delhi
Vehicle
Junk
Policy
:
अगर
आप
दिल्ली
की
सड़कों
पर
पुरानी
कार
चला
रहे
हैं,
तो
यह
खबर
आपकी
चिंता
बढ़ा
सकती
है।
क्योंकि
दिल्ली
सरकार
ने
हाल
ही
में
पुराने
वाहनों
का
इस्तेमाल
करने
वाले
वाहन
मालिकों
को
दिल्ली
की
सड़कों
पर
पुरानी
कारों
को

चलाने
की
चेतावनी
दी
है।

Delhi

सरकार
का
कहना
है
कि
अगर
दिल्ली
में
सड़कों
पर
पुराने
वाहन
दिखे
तो
सरकार
उन
वाहनों
को
जब्त
कर
लेगी।
साथ
ही
आपकी
कार
को

केवल
इंपाउंड
किया
जाएगा
बल्कि
उसे
स्क्रैप
भी
किया
जाएगा।
दिल्ली
में
बढ़ते
प्रदूषण
को
रोकने
के
लिए
दिल्ली
में
पुराने
वाहनों
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
जा
रही
है।

दिल्ली
में
बढ़ता
प्रदूषण
सरकार
के
लिए
चिंता
का
विषय
बन
गया
है।
सरकार
ने
दिल्ली
में
प्रदूषण
की
निगरानी
के
लिए
ग्रीन
वॉर
रूम
भी
शुरू
किया
है।
दिल्ली
के
पर्यावरण
मंत्री
गोपाल
राय
ने
दिल्ली
में
बढ़ते
प्रदूषण
की
निगरानी
और
नियंत्रण
के
लिए
ग्रीन
वॉर
रूम
लॉन्च
किया
है।
गोपाल
राय
ने
बताया
कि
दिल्ली
सचिवालय
की
सातवीं
मंजिल
पर
यह
वॉर
रूम
24
घंटे
खुला
रहेगा।
इस
वॉर
रूम
में
पर्यावरण
वैज्ञानिकों
और
अन्य
अधिकारियों
समेत
12
सदस्यीय
टीम
का
गठन
किया
गया
है।


सुप्रीम
कोर्ट
ने
2018
में
दिया
था
आदेश

दिल्ली
सरकार
का
यह
आदेश
2018
में
सुप्रीम
कोर्ट
के
आदेश
के
अनुरूप
है।
सुप्रीम
कोर्ट
ने
अपने
आदेश
में
कहा
था
कि
दिल्ली
में
10
साल
पुराने
डीजल
वाहन
और
15
साल
पुराने
पेट्रोल
वाहन
नहीं
चलाए
जा
सकते।
साथ
ही
सुप्रीम
कोर्ट
ने
यह
भी
कहा
था
कि
इस
आदेश
का
उल्लंघन
करने
वाले
वाहनों
को
इंपाउंड
किया
जाए।

Arvind Kejriwal Vs LG: CM केजरीवाल ने ली चुटकी बोले- थोड़ा चिल करो LG साहबArvind
Kejriwal
Vs
LG:
CM
केजरीवाल
ने
ली
चुटकी
बोले-
थोड़ा
चिल
करो
LG
साहब

हाल
ही
में
खबर
आई
है
कि
सुप्रीम
कोर्ट
के
इस
आदेश
के
बावजूद
दिल्ली
की
सड़कों
पर
इतनी
पुरानी
कारें
बड़ी
संख्या
में
चलाई
जा
रही
हैं।
साथ
ही
ऐसे
कई
वाहन
दिल्ली
की
सड़कों
पर
खड़े
हैं।
परिवहन
विभाग
की
ओर
से
जारी
बयान
में
कहा
गया
है
कि
दिल्ली
की
सड़कों
पर
चलने
वाले
या
दिल्ली
में
पार्क
किए
गए
ऐसे
वाहनों
को
जब्त
करने
के
लिए
विशेष
योजना
तैयार
की
गई
है।

English summary

Delhi govt appeal do not drive old vehicles in capital



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.