देश में कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले, पिछले 24 घंटों में 3615 नए केस | India reports 3615 new corona cases in last 24 hour.
September 28, 2022
नई दिल्ली, 28 सितंबर। देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3615 केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4972 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 40979 है, जबकि कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.12 फीसदी है। गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को देश में कोरोना के कुल 3230 मामले सामने आए थे।