‘दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात की, और वो पट गई’, प्रीत कमानी ने बताया- रियल जिंदगी में भी लड़कों के साथ… | feels like home cast reveals boys situation in reel vs real life prit kamani says this thing
Entertainment
oi-Kusum Bhatt
मुंबई, 1 अक्टूबर: एक्टर प्रीत कमानी, विष्णु कौशल, मिहिर आहूजा और अंशुमन मल्होत्रा ‘फील्स लाइक होम’ के अपकमिंग सीजन में एक बार फिर अपने ब्रोमैंस को दिखाने जा रहे हैं। ये चारों लड़के अपने नए इमोशन्स और मेच्योरिटी के साथ वापस लौट रहे हैं। इस बार रिलेशनशिप और दोस्ती में नए-नए चैलेंजेस देखने को मिलेंगे। अक्टूबर 7 को रिलीज होने जा रहे दूसरे सीजन के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं। अब फिल्म की कास्ट ने दूसरे सीजन और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ मजेदार और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

‘फील्स लाइक होम’ में प्रीत कमानी एक कूल लड़के की भूमिका में रहते हैं। पहले सीजन में एक चिल्ड आउट दिल्ली वाले का किरदार उन्होंने निभाया है। इस बार प्रीत ने बताया कि उनके कैरेक्टर में नया क्या है। दूसरे सीजन में पता चलेगा कि कैसे वह अपने दोस्तों को लेकर इमोशनली वीक पड़ जाता है।
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में विष्णु कौशल उर्फ अविनाश बताते हैं कि अवी पहले अपनी इन्सिक्योरिटी और परेशानियों को छुपाया करता था, लेकिन अब आखिरकार वो सबके सामने सच बताएगा।
सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि अविनाश को लक्ष्य और उसकी गर्लफ्रेंड महिमा के बारे में पता चल जाएगा। ट्रेलर में अविनाश कहता है कि बेस्ट फ्रेंड की गर्लफ्रेंड से बात न करना बहुत आउटडेटेड है। लेकिन क्या असल जिंदगी में भी कभी इन लड़कों के साथ ऐसा हुआ है? इतने में अंशुमन ने जवाब दिया कि हमेशा।
कुछ ऐसी ही सिचुएशन से गुजर चुके मिहिर ने कहा कि स्कूल में मेरे साथ इसके बिल्कुल उल्टा हुआ है। मैं 9वीं में था, जब मुझे एक लड़की बेहद पसंद थी। मैंने अपने दोस्त को बताया कि मुझे वो लड़की बहुत पसंद है। मेरे दोस्त ने उसे इंप्रेस करना शुरू कर दिया। लेकिन विष्णु ऐसे ट्रिकी जोन में नहीं फंसा। लकिली मेरे पास अच्छे दोस्त हैं।
प्रीत ने भी एक खुलासा करते हुए बताया कि जब उसके भाई को किसी से प्यार हो गया। किसी कारण से मेरे भाई का दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड से बात नहीं कर पा रहा था, जिसके बाद मेरे भाई ने उसकी तरफ से लड़की से बात करने की कोशिश की और फिर वो मेरी भाभी बन गई।
English summary
feels like home cast reveals boys situation in reel vs real life