धनबाद के बीबीएमकेयू में 300 संविदा शिक्षकों की होगी नियुक्ति | 300 contract teachers will be appointed in BBMKU of Dhanbad


Samachar

oi-Foziya Khan

|

Google Oneindia News

रांची,21
सितंबरः
बिनोद
बिहारी
महतो
कोयलांचल
विश्वविद्यालय
के
अधीन
धनबाद

बोकारो
के
अंगीभूत
कॉलेजों
में
करीब
300
कॉन्ट्रैक्चुअल
(घंटी
आधारित)
शिक्षकों
की
नियुक्ति
की
जायेगी.
जल्द
ही
नियुक्ति
प्रक्रिया
शुरू
की
होगी.
इसको
लेकर
विवि
में
तैयारी
शुरू
हो
गयी
है.
दोनों
जिलों
के
सभी
10
अंगीभूत
कॉलेजों
में
शिक्षकों
के
रिक्त
पदों
के
अनुसार
वैकेंसी
जारी
की
जायेगी.
कॉलेजों
में
शिक्षकों
की
कमी
को
देखते
हुए
विवि
प्रशासन
ने
यह
निर्णय
लिया
है.

acher

पहले
भी
निकाली
गयी
थी
वैकेंसी

विवि
में
2018-19
के
दौरान
भी
विभिन्न
विषयों
के
लिए
दो
बार
करीब
250
कॉन्ट्रैक्चुअल
शिक्षकों
की
नियुक्ति
के
लिए
आ‌वेदन
आमंत्रित
किये
गये
थे.
उस
दौरान
विवि
को
एक
हजार
से
अधिक
आ‌वेदन
मिले
थे.
लेकिन
कई
कारणों
से
तब
नियुक्ति
प्रक्रिया
आगे
नहीं
बढ़
पायी
थी.

आवेदन
कर
चुके
अभ्यर्थियों
को
मिल
सकती
है
राहत

आवेदन
दे
चुके
अभ्यर्थियों
को
विवि
प्रशासन
राहत
देने
के
मूड
में
है.
ऐसे
अभ्यर्थियों
को
अब
अलग
से
आ‌वेदन
देने
की
जरूरत
नहीं
होगी.
इन
सभी
अभ्यर्थियों
को
नियुक्ति
प्रक्रिया
में
शामिल
होने
के
लिए
आमंत्रित
किया
जायेगा.

English summary

300 contract teachers will be appointed in BBMKU of Dhanbad

Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 17:58 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.