धान की खरीद में किसानों-आढ़तियों को नहीं होगी कोई मुश्किल: मंत्री लालचंद | Statement of Punjab Minister Lal Chand Kataruchak on paddy purchase


Samachar

oi-Love Gaur

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़:

पंजाब
के
खाद्य
एवं
नागरिक
आपूर्ति
मंत्री
लाल
चंद
कटारुचक
अनाज
मंडी
राजपुरा
में
धान
की
सरकारी
खरीद
की
शुरुआत
करवाने
के
लिये
पहुंचे।
विधायक
राजपुरा
नीना
मित्तल,
विधायक
गुरलाल
घनौर,
आढती
एसोसिएशन
राजपुरा
के
प्रधान
रूपिंदर
सिंह
रूपी
ने
मंत्री
का
स्वागत
किया।
इस
अवसर
पर
एमडी
पनसप
अमृत
कौर
गिल,
डिप्टी
कमीशनर
पटियाला
साक्षी
साहनी
सहित
अन्य
अधिकारी
मौजूद
थे।

Lal Chand Kataruchak

पत्रकारों
से
बात
करते
हुए
कैबिनेट
मंत्री
लाल
चंद
कटारुचक
ने
कहा
कि
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
की
सरकार
धान
की
खरीद
के
समय
किसानों

आढ़तियों
को
किसी
प्रकार
की
मुश्किल
नहीं
आने
देगी।
किसान
को
फसल
खरीद
के
24
घंटे
के
अंदर
भुगतान
किया
जाएगा।
उन्होंने
बताया
कि
भारत
सरकार
की
ओर
से
पंजाब
की
सरकारी
खरीद
एजेंसियों
के
लिये
184.45
लाख
मीट्रिक
टन
धान
की
खरीद
का
लक्ष्य
रखा
गया
है
लेकिन
प्रदेश
सरकार
की
ओर
से
191
लाख
मीट्रिक
टन
धान
की
खरीद
के
प्रबंध
पूरे
किये
गये
हैं।
धान
की
खरीद

लिफ्टिंग
के
पूरे
प्रबंध
किये
गये
हैं।

पंजाब: CM मान का आदेश मंडियों में फसल आते ही तुरंत भुगतान, किसानों को मिल रहा फायदा पंजाब:
CM
मान
का
आदेश
मंडियों
में
फसल
आते
ही
तुरंत
भुगतान,
किसानों
को
मिल
रहा
फायदा

मंत्री
ने
अधिकारियों

आढतियों
से
मीटिंग
के
बाद
खरीद
प्रबंधों
पर
संतोष
जताया।
इस
अवसर
पर
एसडीएम
राजपुरा
डा.
संजीव
कुमार,
प्रवीण
छाबड़ा
चेयरमैन
नगर
सुधार
ट्रस्ट,
दिनेश
मेहता,
दीपक
सूद,
राजिंदर
निंरकारी,
राकेश
कुकरेजा,
जतिंदर
नार्टी,
मदन
लाल,
कृष्ण
कुमार,
अमरिंदर
मीरी
आदि
मौजूद
थे।

English summary

Statement of Punjab Minister Lal Chand Kataruchak on paddy purchase

Story first published: Sunday, October 2, 2022, 18:44 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.