नमन ओझा के धमाकेदार शतक ने सचिन की इंडिया लीजेंड्स को जिताया रोड सेफ्टी सीरीज का खिताब | Naman Ojha century helps Sachin Tendulkar India Legends to win second tital at Road Safety Series

श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर

श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर

इसके जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर हो गई। टॉप व मि़डिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल हुआ। केवल लोअर ऑर्डर पर ईशान जयरत्ने ने 22 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। जीवन मेंडिस और महेला उदावत्ते ने 26 रनों का योगदान दिया। विनय कुमार ने गेंदबाज में भी 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अभिमन्यू मिथुन भी 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लेने में कामयाब रहे। बाकि सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

नमन ओझा को मैन ऑफ द मैच

नमन ओझा को मैन ऑफ द मैच

जीत के बाद नमन ओझा को मैन ऑफ द मैच और तिलकरत्ने दिलशान को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया है।

आम तौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पठान बंधुओं का सिक्का इस मैच में नहीं चल पाया। इरफान पठान ने केवल 11 और यूसुफ ने खाता भी नहीं खोला। श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से कुलासेकरा ने 3 ओवर में 29 रन देकर प्रभावित किया। इंडिया लीजेंड्स की ओर से इरफान ने गेंदबाजी नहीं की जबकि अपनी गेंदबाजी के दौरान यूसुफ पठान ने 1 विकेट चटकाया।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन था

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन था

ये रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन था। ये सीरीज रोड सेफ्टी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए खेली जाती है। भारत में इस समय एक और ऐसी लीग खेली जा रही है जिसका नाम लीजेंड लीग क्रिकेट है।

रोड सेफ्टी सीरीज के ताजा सीजन के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने नई एंट्री हासिल की थी। इस लीग में श्रीलंका के अलावा वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें उतरी। इस लीग को भारत सरकार का भी सपोर्ट था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.