निधन के साथ ही अधूरा रह गया राजू श्रीवास्तव का ये बड़ा सपना, करीबी ने किया खुलासा | This Big Dream Of Raju Srivastava Remained Unfulfilled
Recommended Video
Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, पीछे छोड़ गए कितने सौ करोड़ की संपत्ति ? | *News

क्या था राजू का ये सपना
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के एक करीबी ने बताया कि उनका एक बड़ा सपना था, जो शायद अब अधूरा ही रहेगा। इस करीबी सूत्र ने बताया, ‘राजू श्रीवास्तव चाहते थे कि वो स्टैंड-अप कॉमेडी को लेकर एक शो बनाएं और उसे एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करें। उम्र के इस पड़ाव पर भी राजू श्रीवास्तव के सपने काफी बड़े थे। वो ओटीटी पर एक ऐसा कॉमेडी शो बनाना चाहते थे, जहां उभरते हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन को मौका मिले।’

दोस्तों के साथ की थी प्लानिंग पर चर्चा
राजू श्रीवास्तव के करीबी ने बताया, ‘वो कभी भी फिल्में करने या आउटडोर शेड्यूल को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट में नहीं रहते थे। लेकिन, अपने इस सपने के लिए उनके अंदर एक एक्साइटमेंट था। अपने कुछ खास दोस्तों के साथ राजू श्रीवास्तव ने ओटीटी पर कॉमेडी शो लॉन्च करने की प्लानिंग को लेकर चर्चा भी की थी।’

राजू को नहीं बचा सकीं देशभर की दुआएं
बीते 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव को यहां आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। कुछ दिन के इलाज के बाद राजू श्रीवास्तव की तबीयत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन इसके बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डैड घोषित कर दिया। इस दौरान देशभर में राजू श्रीवास्तव के लिए दुआओं का दौर चलता रहा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

राजू श्रीवास्तव के निधन से सदमे में कृष्णा अभिषेक
राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त कृष्णा अभिषेक भी उनके निधन से सदमे में हैं। कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘ये बहुत बुरा हुआ है। मैंने राजू भाई के लिए बहुत प्रार्थना की थी। मैं 18 साल का था और डायरेक्शन में असिस्टेंट के तौर पर काम करता था, तब से उन्हें जानता था। मैंने उनके साथ फिल्मों में भी काम किया और एक साथ कई शो भी किए। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’

राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन कौन हैं?
एक गरीब परिवार से आने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर मनोरंजन जगत में अपनी एक खास पहचान बनाई। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा और एक बेटा आयुष्मान हैं। राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली में ही है। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंतिम संस्कार से पहले होगा पोस्टमार्टम
राजू श्रीवास्तव बीते 10 अगस्त से ही एम्स में भर्ती थे, जहां डॉक्टरों की एक पूरी टीम उन्हें बचाने की कोशिश में जुटी थी। बुधवार को निधन के बाद राजू श्रीवास्तव के भतीजे मृदुल श्रीवास्तव ने बताया, ‘वो हमारे परिवार का स्तंभ थे। सभी बड़े नेता, यहां तक कि पीएम मोदी और सीएम योगी भी हर दिन हमसे उनके हालचाल लेते थे। जिस समय उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था, वो बेहोश थे, इसलिए उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।’
ये भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव की AIIMS में की गई Virtual Autopsy,क्या है यह प्रक्रिया ? जानिए

लोगों के दिल में जीवित रहेंगे राजू श्रीवास्तव- पीएम मोदी
राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गहरा दुख प्रकट किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हंसी, हास्य और पॉजिटिविटी के साथ राजू श्रीवास्तव ने हमारे जीवन में एक रोशनी दी। उन्होंने हमारा साथ बहुत जल्द छोड़ दिया, लेकिन इतने सालों तक उन्होंने जो मुस्कुराहट की सौगात लोगों को दी, उन अनगिनत लोगों के दिलों में वो हमेशा जीवित रहेंगे। उनका इस तरह जाना बहुत दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’