नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में PFI का 23 सितंबर को केरल में हड़ताल का ऐलान | PFI calls a one-day state-wide strike on 23 September over NIA raids arrest its leaders

India

oi-Neeraj Kumar Yadav

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 सितंबर। टेरर फंडिंग को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु, केरल (Kerala), महाराष्ट्र समेत कुल 11 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में अब तक देशभर से करीब 106 लोगों गिरफ्तार किया गया है। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये NIA की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। वहीं, दिल्ली से भी PFI के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेस किया गया।

PFI

महाराष्ट्र से भी पीएफआई के 20 कार्यकर्ता गिरफ्तार
एनआई और ईडी की तरफ से महाराष्ट्र में भी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में नांदेड़ से 6 और पूरे मुंबई से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए औरंगाबाद के एटीएस एसपी संदीप खेड़ा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि पीएफआई के कुछ कार्यकर्ता देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इसी सिलसिले में कार्रवाई की गई है। वहीं, पीएफआई के पांच गिरफ्तार सदस्यों को एटीएस की टीम ने मुंबई की सत्र अदालत में भी पेस किया है।

PFI ने 23 सितंबर को किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान
अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पीएफआई विरोध में उतर आई है। इसको लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने 23 सितंबर को एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। पीएफआई की तरफ से इस हड़ताल में सभी कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की गई है।

क्या है PFI
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई एक चरमपंथी इस्लामी संगठन है। यह अपने को पिछड़ों और अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकार में आवाज उठाने वाला संगठन बताता हैं। साल 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य संगठन के रूप में पीएफआई का गठन किया गया था। इस संगठन की जड़े केरल के कालीकट में है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

ये भी पढ़ें- केरल: भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर में वीर सावरकर की फोटो, कांग्रेस ने तुरंत ढकवाया

English summary

PFI calls a one-day state-wide strike on 23 September over NIA raids arrest its leaders


Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.