नोटबंदी पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संविधान पीठ, 12 अक्टूबर की तारीख तय | Supreme Court Constitution Bench hear on October 12 pleas demonetize 500 1000 notes
September 28, 2022
नई दिल्ली, 28 सितंबर: मोदी सरकार ने नंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोट बैन कर दिए थे। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 58 याचिकाएं दायर की गई थीं, जिस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हामी भर दी है। साथ ही 5 सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया। इस मामले की सुनवाई अब 12 अक्टूबर को होगी। भारत सरकार शुरू से ही इस फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ बता रही, जबकि याचिकाकर्ताओं का दावा है कि ये फैसला गलत था। इससे कालाधन रखने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।