पंजाब: भ्रष्टाचारियों पर सरकार का ऐक्शन, स्पेशल ब्रांच के कांस्टेबल खिलाफ केस | Punjab Government’s action on corrupt, case against constable of special branch
|
फिरोजपुर। पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों से निपटने के लिए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को निर्देश दिए गए हैं कि लगातार कार्रवाई होती रहे। विजिलेंस द्वारा चलाए गए एंटी करप्शन अभियान के तहत एस.एस.पी. कार्यालय फिरोजपुर की स्पेशल ब्रांच में तैनात कॉन्स्टेबल इंदरजीत सिंह नंबर 237/फिरोजपुर के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। कांस्टेबल को कथित रूप में 2 लाख रुपए रिश्वत लेने और 5 लाख रुपए और रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जनक राज वासी गांव पंजे के उताड ने स्टेट एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत की है। इसमें उसने आरोप लगाते बताया है कि नामजद कॉन्स्टेबल की ओर से उसे चंडीगढ़ की बनी हुई शराब स्टोर करने के आरोप में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकीयां दी जा रही थी। इसके अलावा यही धमकियां देकर उसने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए पहले ले लिए थे और अब 5 लाख रुपए और मांगे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।