पंजाब: मान सरकार बदलेगी हलवारा एयरपोर्ट का नाम, अब इस शहीद के नाम पर होगा | Punjab government will change the name of Halwara airport


Samachar

oi-Vijay

|

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज एक एयरपोर्ट का नाम बदलने की घोषणा कर दी। सूबे के हलवारा एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा और उसे करतार सिंह सराभा के नाम से जाना जाएगा। इस बारे में बताते हुए मुख्‍यमंत्री भगवंत मान बोले कि, 16 नवम्बर को शहीद करतार सिंह सराभा की बरसी आ रही है। तब हलवारे के एयरपोर्ट का नाम करतार सिंह सराभा का नाम रखा जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि, हम चाहते हैं कि वहां की संस्थाएं व यूनिवर्सिटी के नाम भी उनके नाम पर हो।’

Punjab government will change the name of Halwara airport

बता दें कि, आज विधानसभा में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 बड़े ऐलान किए। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई प्रधान बनने के लिए तैयार नहीं था और न ही कोई मंत्री बनने के लिए तैयार बस इन्हें प्रधानमंत्री बनना है। अगर इन्होंने जनता के लिए कुछ करना है तो मंत्री बनकर भी कर सकते हैं। कुछ लोग पैसे देकर वोट खरीदते हैं। देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विश्वास प्रस्ताव इसलिए लाया गया क्योंकि लोगों ने पार्टी पर अपना विश्वास दिखाया है। हमारी पार्टी को जीत दिलाकर लोगों ने हमारे ऊपर अपना विश्वास दिखाया है।’

आप के एक नेता के मुताबिक, विश्वास प्रस्ताव को लेकर पंजाब सरकार के हक में 93 वोटें पड़ीं। अकाली दल व बी.एस.पी. का वोट भी सरकार के हक में रहा है। जिन विरोधी विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हाथ नहीं खड़ा किया उन्हें भी हक में गिना गया है। पंजाब सरकार के खिलाफ 0 वोटिंग हुई है। इस पर, मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने सभी विधायकों का धन्यवाद किया है। इस तरह से आज विधानसभा में पंजाब सरकार का विश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है और विधानसभा का सैशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों को घेरते हुए कहा कि सभी कहते हैं कि भगवंत मान के पास तजुर्बा नहीं है लेकिन कोई यह क्यों नहीं मानता कि लोग इन तजुर्बे वालों से परेशान हो गए हैं। इसलिए लोगों ने आप को चुना है। गैंगस्टर वाले मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रितपाल को सस्पेंड कर दिया गया है और उसे रिमांड पर ले लिया गया है। सभी मूल्को के एयरपोर्ट पर नोटिस जारी कर दिया गया है। नेपाल के बोर्डर पर सख्ती भी कर दी गई है। दीपक टीनू को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पंजाब: भगवंत मान सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पास, 93 विधायकों ने किया समर्थनपंजाब: भगवंत मान सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पास, 93 विधायकों ने किया समर्थन

English summary

Punjab government will change the name of Halwara airport



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.