पंजाब: वित्त मंत्री हरपाल चीमा बोले- भाजपा कर रही राज्‍य सरकारों को तोड़ने का काम, यहां होगी फेल | Punjab Finance Minister Harpal Cheema said – BJP will fail in Punjab


Samachar

oi-Vijay

|

Google Oneindia News

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा का विशेष सत्र रद्द होने को लेकर आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फैंस की। इस दौरान पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने संबोधित करते हुए विरोधी पक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार लोकतंत्र को कलकिंत कर रही है। बीजेपी लगातार स्टेट की सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। पहले मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और अब पंजाब सभ देश के सामने है।

Punjab Finance Minister Harpal Cheema said – BJP will fail in Punjab

चीमा ने कहा कि जिन राज्यों में लोग बीजेपी को रद्द करके दूसरी पार्टियों को जीता कर विधानासभा तक पहुंचाते रहेंगे वहां बीजेपी ऑपरेशन लॉटस शुरू करती रहेगी। अपनी हार को देखते हुए बीजेपी दूसरी पार्टियों के विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है। चीमा ने कहा कि ‘आप’ के 10 विधायकों को 25-25 करोड़ के ऑफर दिए गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हुए वह भी ऑपरेशन लॉटस का ही एक हिस्सा हैं।

हरपाल चीमा ने आगे कहा कि दूसरी विधानासभा का सेशन जोकि आज होना था उसे राज्यपाल ने विशेष सत्र को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के फैसले से संविधान की हत्या, लोकतंत्र की हत्या हो रही है। राज्यपाल ने पहले इस हां कर दी थी और बाद में कांग्रेस और भाजपा की चिट्ठी पर राज्यपाल ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। ऑपरेशन लॉटसे के जरिए बीजेपी ‘आप’ सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

सेशन के रद्द होने के बाद मान सरकार ने आज सुबह कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। इस कैबिनेट की मीटिंग के बाद फैसला लिया है कि 27 को विधानसभा का सेशन बुलाया जाएगा जिसमें पंजाब के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा हरपाल चीमा ने कहा कि कल पंजाब का काला दिन था। ‘आप’ सरकार ने यहां तक कह दिया कि आपरेशन लॉटस में राज्यपाल भी शामिल हैं।

पंजाब: राघव चड्ढा बोले- इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा, जब विधानसभा सत्र की मांग से विपक्ष डरकर भाग रहापंजाब: राघव चड्ढा बोले- इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा, जब विधानसभा सत्र की मांग से विपक्ष डरकर भाग रहा

English summary

Punjab Finance Minister Harpal Cheema said – BJP will fail in Punjab

Story first published: Thursday, September 22, 2022, 16:39 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.