पंजाब: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 26 गांवों में लगी स्‍ट्रीट लाइट्स के घोटाले में BDPO गिरफ्तार | Punjab: Vigilance Bureau arrested B.D.P.O in the Case of corruption

Samachar

oi-Vijay

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़

विजिलेंस
ब्यूरो
पंजाब
ने
राज्य
में
भ्रष्टाचार
मिटाने
के
अपने
अभियान
के
दौरान
बड़ी
कार्रवाई
की
है।
विजिलेंस
ने
गत
दिन
सोमवार
को
सतविंदर
सिंह
कंग
बी.डी.पी.ओ.
सिधवां
बेट
ब्लॉक
लुधियाना
जिला
और
लखविंदर
सिंह
अध्यक्ष
ब्लॉक
समिति
सिधवां
बेट
को
सरकारी
धन
में
65
लाख
रुपए
की
हेराफेरी
के
आरोप
में
गिरफ्तार
किया।
इन्होंने
26
गांवों
में
लगाई
जाने
वाली
स्ट्रीट
लाइटों
की
मंजूरी
दर
से
दोगुनी
कीमत
पर
स्ट्रीट
लाइट
खरीद
कर
सरकारी
फंडों
का
दुरूपयोग
किया
है।

Punjab: Vigilance Bureau arrested B.D.P.O in the Case of corruption

विजिलेंस
ब्यूरो
के
एक
प्रवक्ता
ने
आज
यहां
यह
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
विजिलेंस
इन्क्वायरी
नंबर
03
दिनांक
12-07-2022
की
जांच
के
दौरान
यह
पाया
गया
कि
सतविंदर
सिंह
बी.डी.पी.ओ.
(अब
निलम्बित)
को
सिधवां
बेट
ब्लॉक
में
अपनी
पोस्टिंग
के
दौरान
26
गांवों
में
स्ट्रीट
लाइट
लगाने
के
लिए
सरकारी
फंड
मिला
था।
उक्त
बी.डी.पी.ओ.
ने
मेसर्स
अमर
इलेक्ट्रिकल
इंटरप्राइजेज
के
मालिक
गौरव
शर्मा
के
साथ
आपराधिक
मिलीभगत
से
धन
का
गबन
किया।
बी.डी.पी.ओ.
ने
जान
बूझकर
3,325
रुपए
की
मंजूरी
दर
के
मुकाबले
7,288
रुपए
प्रति
लाइट
की
दर
से
लाइटें
खरीदीं।
उन्होंने
कहा
कि
अपने
उपयोग
के
लिए
65
लाख
रुपए
के
सरकारी
फंड
का
दुरुपयोग
किया
और
राज्य
के
खजाने
को
वित्तीय
नुकसान
पहुंचाया
है।

अधिक
जानकारी
देते
हुए
उन्होंने
बताया
कि
इस
मामले
में
आई.पी.सी.
की
धारा
409,
120-बी
और
धारा
13
(1)
(ए),
13
(2)
भ्रष्टाचार
निवारण
अधिनियम
के
तहत
एफ.आई.आर.
दर्ज
की
गई
है।
थाना
सदर,
आर्थिक
अपराध
विंग
लुधियाना
ने
सतविंदर
सिंह
कंग
बी.डी.पी.ओ.
और
मेसर्स
अमर
इलेक्ट्रिकल
इंटरप्राइजेज
के
गौरव
शर्मा
ने
बताया
कि
जांच
दौरान
लखविंदर
सिंह
चेयरमैन
ब्लाक
समिती
सिधवां
बेट
को
भी
इस
मामले
में
नामजद
किया
गया
है।
इस
मामले
में
बी.डी.पी.ओ.
और
चेयरमैन
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है
और
कल
उन्हें
कोर्ट
में
पेश
किया
जाएगा।

कार्यप्रणाली
का
खुलासा
करते
हुए
प्रवक्ता
ने
आगे
कहा
कि
ब्लाक
समिती
सिधवां
बेट
के
सदस्यों
की
तरफ
से
30-12-2021
को
स्ट्रीट
लाइटें
लगाने
का
प्रस्ताव
पास
किया
गया
था।
परन्तु
मुलिजम
बी.डी.पी.ओ.
ने
प्रस्ताव
के
पास
होने
से
पहले
ही
27-12-2021
को
कोटेशन
को
मंजूरी
दे
दी
थी।
उक्त
राशि
को
हड़पने
के
लिए
बी.डी.पी.ओ.
ने
पूर्णता
प्रमाण
पत्र
भी
तैयार
किया
था,
यहां
तक
​​कि
26
गांवों
में
स्ट्रीट
लाइट
भी
नहीं
लगाई
गई
थी।
इस
मामले
में
आगे
की
जांच
जारी
है।

मान सरकार ने पंजाब विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी का वॉक आउटमान
सरकार
ने
पंजाब
विधानसभा
में
पेश
किया
विश्वास
प्रस्ताव,
बीजेपी
का
वॉक
आउट

English summary

Punjab: Vigilance Bureau arrested B.D.P.O in the Case of corruption

Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 15:46 [IST]

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.