पंजाब: सरकार की ‘राही’ स्कीम, यहां अब E-Auto पर मिलेगी इतने लाख रुपए की सब्सिडी | Punjab: Government’s ‘Rahi’ scheme, subsidy on E-Auto


Samachar

oi-Vijay

|

Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर शहर के सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने तथा प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने डीज़ल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने वाले अमृतसर स्मार्ट सिटी के ”राही” (रीज्युविनेशन ऑफ ऑटो-रिक्शा इन अमृतसर थ्रू होलीस्टिक इंटरवेशंन) प्रोजेक्ट के तहत अब 75 हजार रुपए की जगह 1.25 लाख रुपये की कैश सब्सिडी मिलेगी।

Punjab: Governments Rahi scheme, subsidy on E-Auto

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में पुराने डीज़ल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने के लिए सरकार द्वारा राही स्कीम की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को पहले 75 हजार रुपये की कैश सब्सिडी और आसान दरों पर लोन दिया जा रहा था। अमृतसर स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने शनिवार को बताया कि ऑटो रिक्शा यूनियनों और ड्राइवरों से बात करने पर यह पता चला था कि पहले ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को ई-ऑटो लेने के लिए लगभग 50 हजार रुपयों की डाउन पेमेंट करनी होती थी, लेकिन उनकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वह डाउन पेमेंट कर सकें। इसके अलावा ऑटो ड्राइवरों द्वारा सब्सिडी बढ़ाने की भी मांग की गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अब सब्सिडी को बढ़ाया गया है तथा इसे अपफ्रंट मोड पर दिया जाएगा, जिससे कि ऑटो रिक्शा ड्राईवरों पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा राही स्कीम के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा और भी बैंको को इम्पैलन्ड किया जा रहा है, जिसके तहत कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक तथा पंजाब ग्रामीण बैंक से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सौरभ ने बताया कि राही स्कीम का लाभ लेने के लिए इच्छुक ड्राइवर का अमृतसर ऑटो रिक्शा ड्राइवर कोआपरेटिव सोसायटी का सदस्य होना जरूरी है।

वहीं ई-ऑटो लेने के लिए इच्छुक ड्राइवर के पास आधार काडर् या वोटर काडर्, ऑटो की आर.सी, ड्राईिंवग लाईसेंस और ऑटो रिक्शा ड्राईवर कोर्परेटिव सोसायटी का मैंबर स्लिप होना जरूरी है। इन दस्तावेजों को लेकर ड्राइवर इम्पैनल्ड कंपनियों महिंद्रा और पियाजियो की डीलरशिप पर जाकर अपनी अर्जी दे सकता है। उन्होंने कहा कि राही प्रोजेक्ट से ना सिफर् शहर का वातावरण साफ होगा, वहीं पर ई-ऑटो से रिक्शा ड्राइवरों की कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी क्योंकि मौजूदा डीजल के मूल्य पर ऑटो को चलाने की कीमत प्रति कि.मी चार से पांच रुपए है, वहीं ई-ऑटो में यह लगभग 0.68 पैसे प्रति कि.मी है। राही प्रोजेक्ट के तहत ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के परिवार की महिलाओं के लिए मुफ्त में स्किल डेव्लेपमेंट कोर्स भी करवाए जा रहे हैं । जिसके तहत कटिंग एंड टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, कम्पयूटर ऑपरेटर और फूड एंड फ्रूट प्रिजरवेशन जैसे कोर्स ऑल इंडिया वूमन कान्फ्रेंस की बस स्टैंड के पास स्थित शाखा से किए जा सकते है।

श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व: पंजाब सरकार ने इस जिले में घोषित की छुट्टीश्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व: पंजाब सरकार ने इस जिले में घोषित की छुट्टी

English summary

Punjab: Government’s ‘Rahi’ scheme, subsidy for E-Auto



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.