पंजाब: CM मान ने गन्ने की कीमत 20 रुपए बढ़ाकर 380 रुपए प्रति क्विंटल करने का किया ऐलान | Punjab CM Bhagwant Mann announced to increase the price of sugarcane by Rs 20 to Rs 380 per quintal


Samachar

oi-Love Gaur

|

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 03 अक्तूबर: पंजाब के गन्ना उत्पादकों को बड़ी राहत देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने की कीमत बढ़ाकर 380 रुपए प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया है। पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान सदन में संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पिड़ायी सीजन से किसानों को गन्ने का स्टेट ऐग्रीड प्राइस (एसए पी) प्रति क्विंटल 20 रुपए अधिक मिलेगा, जिससे गन्ने का भाव 360 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 380 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इस फैसले से सरकार खजाने में से सालाना 200 करोड़ रुपए अधिक खर्चेगी।

bhagwant mann

भगवंत मान ने कहा, ‘राज्य में किसान गन्ने की खेती तो करनी चाहते हैं परन्तु पिछले समय में उपयुक्त मूल्य न मिलने और फसल की समय पर अदायगी ना होने के कारण किसानों ने गन्ने की काश्त से मुंह मोड़ लिया था। इस समय पर पंजाब में 1.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही गन्ने की काश्त होती है, जबकि राज्य की चीनी मिलों की कुल क्षमता 2.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के गन्ने की पिड़ायी करने की है। इस कारण मैं गन्ना उत्पादकों की आय में विस्तार करने के लिए गन्ने का भाव बढ़ाने का ऐलान करता हूं।’

पंजाब: मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने खुसरोपुर गांव को किया सम्मानित, 1 लाख रुपये की राशि दीपंजाब: मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने खुसरोपुर गांव को किया सम्मानित, 1 लाख रुपये की राशि दी

किसानों की गन्ने की अदायगी संबंधी मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि सहकारी चीनी मिलों ने किसानों का समूचा बकाया अदा कर दिया है और एक-दो प्राइवेट चीनी मिलों ने अभी तक किसानों की अदायगी का भुगतान नहीं किया बल्कि इन मिलों के मालिक किसानों के हितों की सुध लेने की बजाय विदेश भाग गए। उन्होंने बताया कि सरकार ने इन मिलों की जायदाद जब्त करके किसानों के बकाए का भुगतान करने की कार्यवाही पहले ही आरंभ की हुई है।

English summary

Punjab CM Bhagwant Mann announced to increase the price of sugarcane by Rs 20 to Rs 380 per quintal

Story first published: Monday, October 3, 2022, 20:11 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.