पत्नी के कहने पर किराना स्टोर पर गया शख्स, चमक गई किस्मत, 1.5 करोड़ का मालिक बनकर लौटा | man win more than 1 crore rupees in kirana shop
October 1, 2022
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। कब किसी कि किस्मत चमक जाए यह किसी को नहीं पता होता है। ऐसा ही एक मामला साउथ कैरोलिना से आया है। यहां एक व्यक्ति किराने की दुकान पर सामान खरीदने गया। उसकी लॉटरी लग गई और वह करोड़पति बन गया। 46 वर्षीय प्रेस्टन माकी ने बताया कि उसकी पत्नी द्वारा किराने की दुकान पर भेजा जाना उसके लिए बेहद भाग्यशाली साबित हुआ। क्योंकि उसने किराने की दुकान पर जाकर लॉटरी में 190,736 डॉलर (1.5 करोड़ रुपये) जीत लिए।