पाकिस्तानी फैन ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार, कहा- संन्यास लेने से पहले प्लीज हमारे देश आकर… | Pakistani fan poster goes viral said that Virat Kohli please play in Pakistan before you retire

मेलबर्न में होगा भारत-पाक का सामना
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। भारत अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहा है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के एक फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कोहली को पाकिस्तान में खेलते देखना चाहते हैं फैंस
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में विराट कोहली के चाहने वाले मौजूद हैं। फैंस के बीच अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने की चाहत बनी रहती है। पाकिस्तान में भी कई ऐसे फैंस है जो कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने हैं। 30 सितंबर शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 मुकाबले के दौरान एक फैन विराट कोहली के लिए पोस्टर लेकर पहुंच गया। पोस्टर में फैन ने अपनी दिल की बात लिखी थी।

जानिए पोस्टर में फैन ने क्या लिखा
वायरल हो रही इस फैन की तस्वीर के पोस्टर में कोहली को पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलने के लिए इनवाइट किया गया है। पोस्टर में लिखा है प्लीज कोहली रिटायरमेंट लेने से पहले एक बार पाकिस्तान में आकर खेल लो। इस फैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोहली के पाकिस्तानी फैंस के इससे पहले भी कई वीडियो और फोटो सामने आते रहे हैं।