पीएम मोदी रेवाड़ी AIIMS के जरिए देंगे हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को सेहत का तोहफा | Rewari AIIMS will improve the health of the people of Haryana and neighboring states, PM Modi will give a gift


Samachar

oi-Bavita Jha

|

Google Oneindia News

चंडीगढ़। केंद्र सरकार जल्द ही रेवाड़ी में एम्स का तोहफा देकर न केवल हरियाणा को बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी तोहफा देने जा रही है। हरियाणा के आसपास के लोग भी इस एम्स की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। हरियाणा में रेवाड़ी में बनने वाला एम्‍स हरियाणा के कई जिलों सहित पड़ोसी राज्‍यों के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देगा व उनकी सेहत में सुधार करेगा। केंद्र सरकार की ओर से देश का 22वां एम्स हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

 Rewari AIIMS will improve the health of the people of Haryana and neighboring states, PM Modi will give a gift

हरियाणा में एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नूंह, पलवल व फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर व झुंझुनू जिलों के लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। 210 एकड़ में बनने वाले इस एम्स की घोषणा 2019-20 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने की थी।

एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब तीन हजार व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होने जा रहे रेवाड़ी के माजरा एम्स में 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।

इसमें मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज सहित आइसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट सहित करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधाएं होंगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधाएं भी कैंपस में मिलेंगी। कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस के साथ एक हजार सीटों का आडिटोरियम, हास्टल व रिहायशी सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। एम्स में मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधी अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।हरियाणा पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी: अनुसूचित जातियों और पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित सीटें तय

English summary

Rewari AIIMS will improve the health of the people of Haryana and neighboring states, PM Modi will give a gift

Story first published: Thursday, September 22, 2022, 22:42 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.