फतेहाबाद में पंचायत चुनाव टले, आदमपुर उपचुनाव के चलते लिया गया फैसला | fatehabad panchayat election postponed
Samachar
oi-Vivek Singh
हरियाणा के 10 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा के अगले ही दिन शनिवार को राज्य चुनाव आयोग ने फतेहाबाद में पहले चरण में मतदान कराने का फैसला वापस ले लिया।

अब फतेहाबाद में जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्य तथा पंच-सरपंचों के चुनाव तीन नवंबर के बाद शेष जिलों के साथ कराए जाएंगे। पहले चरण में नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में पंचायत चुनाव होंगे।
पुलिस ने लिखा आयोग को पत्र
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डा. इंद्रजीत ने बताया कि पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद शुक्रवार शाम को पुलिस महानिदेशक ने आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आदमपुर उपचुनाव के चलते फिलहाल फतेहाबाद में पंचायत चुनाव न कराए जाएं।
आदमपुर उपचुनाव के कारण लिया फैसला
कारण यह कि फतेहाबाद जिले की सीमा हिसार जिले के साथ लगती है जहां तीन नवंबर को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना है। उपचुनाव के चलते फतेहाबाद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के 30 अक्टूबर और दो नवंबर को होने वाले चुनाव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नहीं मिल सकेगा। इसलिए फतेहाबाद जिला के पंचायत चुनावों को अगले चरण में कराया जाना चाहिए।
डा. इंद्रजीत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने डीजीपी के पत्र का संज्ञान लेते हुए फतेहाबाद के पंचायती राज संस्थानों के चुनाव अगले चरण में शेष जिलों के साथ करवाने का निर्णय लिया है। शेष जिलों के लिए चुनावी शेड्यूल अगले पखवाड़े घोषित किया जा सकता है।
पंचायत चुनाव: यमुनानगर की सभी सीटों पर बीजेपी सिंबल पर लड़ेगी चुनाव
English summary
fatehabad panchayat election postponed
Story first published: Saturday, October 8, 2022, 22:00 [IST]