फैंस को बड़ा झटका, अभी मैदान से दूर ही रहेंगे मोहम्मद शमी, जानिए कब तक हो सकती है वापसी | Mohammed Shami Not fit now know here what BCCI said in a statement

मोहम्मद शमी को लगेगा रिकवर होने में समय
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज से बाहर हो गए थे। मोहम्मद शमी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी हालत में अब सुधार है, लेकिन शरीर में अब भी तेज दर्द होने के कारण गुरुवार को वह कोरोना का टेस्ट नहीं करा पाए। अब शमी का आने वाले दिनों में दोबारा कोविड टेस्ट लिया जाएगा।

बुमराह की हो सकती है वापसी
हार झेलने के बाद दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है। जसप्रीत बुमराह का टीम में आना तय माना जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में बुमराह को आराम दिया गया था। लेकिन बिना बुमराह के भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी बिल्कुल साधारण लग रही थी। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, अक्षऱ पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में शुक्रवार 23 सितंबर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम के पास दूसरे मुकाबले को जीत सीरीज को बराबरी पर लाने का मौका होगा।