‘फोटो लेती तो कहते दिखावा है’ पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर ट्रोल हुईं माहिरा खान, अब दिया जवाब | Mahira Khan replies to trolls over Pakistan flood victims help

ट्विटर पर लगाई लताड़

माहिरा खान ने ट्विटर के जरिये एक यूजर को जवाब दिया। इस यूजर ने कहा था कि एकगर एक्टर्स इवेंट में अपनी पहनी हुई ड्रेस बाढ़ प्रभावित लोगों को दे दें, तो सब ठीक हो जाएगा।

भड़क उठीं एक्ट्रेस

भड़क उठीं एक्ट्रेस

ऐसे में माहिरा ने जवाब देते हुए कहा कि वो बाढ़ पीढ़ितों की मदद करते हुए फोटोज लेंगी, तो कहा जाएगा कि ये दान करने का दिखावा कर रही हैं।

‘एक्टर्स कुछ भी करें तो…’

माहिरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक्टर्स के लिए कुछ भी करना आसान नहीं होता। मैं अपना काम करती रहूंगी। अगर आपको इससे खुशी हो, तो मैं मदद के दौरान कुछ तस्वीरें भी ले सकती हूं। ओह लेकिन तब बोला जाएगा कि मदद करने का दिखावा है।

‘कड़वी बातें खत्म नहीं होती’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस तरह की कड़वी बातें कभी खत्म नहीं होती। आपको जो करना है करिये। मुझे जो करना होगा करूंगी।

ये भी पढ़ें :आशा पारेख के साथ काम करने वाले लोग उनसे क्यों डरते थे? एक्ट्रेस ने खुद बताई चौंकाने वाली सच्चाईये भी पढ़ें :आशा पारेख के साथ काम करने वाले लोग उनसे क्यों डरते थे? एक्ट्रेस ने खुद बताई चौंकाने वाली सच्चाई

इस फिल्म में दिखेंगी माहिरा

माहिरा खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जाट’ में नजर आएंगी। पाकिस्तान में माहिरा की ये फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।


Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.