फ्रोज़न 2 – जानिए कैसे अपने नाम से हटके फिल्म अपनी कहानी की गहराईयों में जाने की कोशिश करती है। Frozen 2 – how the title of the film is totally opposite to the theme


bredcrumb

Hollywood

oi-Trisha Gaur

By Staff

|

फ्रोज़न
नाम
की
फिल्म
सुनते
ही
आपके
दिमाग
में
बर्फ
से
ढंके
पहाड़
और
कड़कड़ाती
सर्द
ही
आएगी।
हालांकि
सबसे
पहले
फिल्म
हमें
गर्मियों
के
मौसम
में
लेकर
जाती
है।
एलसा,
जो
अपनी
शक्तियां
नहीं
संभाल
पाती
है,
Arendelle
को
हमेशा
के
लिए
ठंडियों
की
तरफ
ढकेल
देती
है।

इसलिए,
फिल्म
का
नाम
है
फ्रोज़न,
एलसा
की
शक्तियों
के
कारण
वहां
अटक
जाती
है।
इस
सीक्वल
में
चीज़ें
ठीक
करने
की
ओर
कहानी
को
मोड़ा
गया
और
बदलाव
की
बात
की
गई
है
इसलिए
फिल्म
में
पतझड़
के
मौसम
को
बैकड्रॉप
रखा
है।

प्रोडक्शन
डिज़ाइनर
माईकल
गाईमो
ने
इस
फिल्म
के
लिए
पतझड़
के
ही
आईडिया
को
लॉक
किया।
एना
और
एलसा,
दोनों
ही
फ्रोज़न
2
में
अपने
अलग
अलग
सफर
पर
जाती
हैं।
और
दोनों
ही
इस
सफर
में
परिपक्व
होती
हैं।
धीरे
धीरे
करके
ही
सही
दोनों
अपनी
एक
एक
परत
हटाती
हैं।

गाईमो
का
मानना
है
कि
हर
परत
के
साथ
वो
फिल्म
को
और
गहराईं
देती
गईं
और
उनके
लिए
ये
बर्फ
की
एक
एक
परत
हटाकर,
धरती
से
जुड़ने
जैसा
था।
इसलिए
उन्हें
फिल्म
के
लिए
पतझड़
का
मौसम
सटीक
लगा।

पूरी
फिल्म
में
आपको
बदलाव
की
बयार
बहती
दिखाई
देगी
जो
कि
तभी
शुरू
हो
जाती
है
जब
महारानी
इदुना,
अपनी
बेटियों
एलसा
और
एना
के
लिए
लोरी
गाती
हैं

सब
कुछ
पा
लिया
(All
is
Found).
ये
लोरी
बताती
है
एक
नदी
की
कहानी,
जिसके
पास
सारे
जवाब
हैं।

frozen-2-how-the-title-of-the-film-is-totally-opposite-to-the-theme

कुछ
पाने
के
लिए
कुछ
खोना
पड़ता
है।
और
इस
बार
दोनों
बहनें
अपने
साथ
को
खोकर
और
घर
में
रहने
के
सुरक्षित
एहसास
को
खोकर
उन
सवालों
के
जवाब
ढूंढेंगीं
जिन्होंने
एलसा
को
हमेशा
परेशान
किया
है।

एना
जो
अपनी
बहन
के
प्रति
पूरी
तरह
समर्पित
है,
एलसा
का
साथ
देगी।

भले
ही
इसका
मतलब
होगा
वो
सब
खो
देना
जिसे
पाने
की
चाहत
उसने
हमेशा
रखी
है।
पहली
फिल्म
के
अंत
में
हमने
देखा
था
कि
एना
की
दुनिया
पूरी
हो
चुकी
है।

उसके
पास
उसकी
प्यारी
सी
बहन
है,
एक
परिवार
है,
एक
राज्य
है
और
सब
कुछ
अच्छा
है।
वो
अपने
बारे
में
एक
भी
चीज़
नहीं
बदलना
चाहती
है
और
ये
तब
दिखता
है
जब
वो
Some
things
never
change
गाती
है।
ये
गाना
बदलाव
का
वादा
करता
है
और
अपने
नाम
के
विपरीत,
फिल्म
में
बदलाव
बस
क्षितिज
पर
दिख
रहा
है।

दीपावली
हाज़रा

English summary

Frozen 2 – how the title of the film is totally opposite to the theme.

Story first published: Thursday, November 14, 2019, 12:02 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.