बरेली पहुंची मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चादर, दरगाह पर हुई चादरपोशी | Chief Minister Arvind Kejriwal chadar reached Bareilly,
बरेली: आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) द्वारा भेजी गई चादर बरेली की दरगाह पहुंची। यहां दरगाह आला हजरत पर चल रहे चादरपोशी का सिलसिले के बीच उनकी चादर भी पेश की गई। गौरतलब है कि दरगाह पर चारपोशी का सिलसिला जारी है। अकीदतमंदो ने गुलपोशी और चादरपोशी करने के साथ ही फातिहा चढ़ाई और मन्नत मांगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजी गई चादर आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रईस सिद्दीकी और उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार, महानगर अध्यक्ष डा. तनवीर अंसारी,ज़िला संगठन मंत्री, मनीष कुमार राणा, एडवोकेट फैजान अली खान ने दरगाह प्रमुख हजरत सुब्हानी मियां, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां, उर्स प्रभारी राशिद अली खान, मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी, टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवेज नूरी, अजमल नूरी को सौपी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुबारकबाद दरगाह प्रमुख को पेश करते हुए मुख्यमंत्री का पैगाम देश में अमन भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि देश में सब मिलजुल आपसी भाईचारे के साथ रहे। नफरतों का खात्मा हो हर तरफ अमन शांति कायम रहे।