‘बाप रे! इतना डर’? गुजरात चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने कसा तंज | CM Kejriwal took jibe at Gujarat elections


Samachar

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News


नई
दिल्ली:

भारतीय
निर्वाचन
आयोग
(election
Commission
of
India)
द्वारा
गुजरात
विधानसभा
चुनाव
2022
(gujarat
assembly
election
2022)
को
लेकर
अब
तक
मतदान
की
तारीखों
का
ऐलान
नहीं
किया
गया
है।
माना
जा
रहा
है
कि
दिसंबर
तक
गुजरात
में
विधानसभा
चुनाव
कराए
जा
सकते
हैं।

Gujarat


AAP-भाजपा
के
बीच
जुबानी
जंग
तेज

बावजूद
इसके
गुजरात
में
सत्तासीन
भारतीय
जनता
पार्टी
और
आम
आदमी
पार्टी
के
बीच
अभी
से
राजनीतिक
संग्राम
तेज
हो
गया
है।
आम
आदमी
पार्टी
के
मुखिया
और
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
लगातार
भाजपा
नीति
गुजरात
सरकार
पर
हमलावर
हैं।


ट्वीट
के
जरिये
किया
केंद्रीय
नेतृत्व
पर
हमला

अरविंद
केजरीवाल
ने
बृहस्पतिवार
को
ट्वीट
कर
भाजपा
पर
हमला
किया
है।
उन्होंने
ट्वीट
किया
है-
‘खबर
है
कि
गुजरात
के
हर
ज़िले
में
बीजेपी
एक
एक
केंद्रीय
मंत्री
या
किसी
मुख्यमंत्री
की
ड्यूटी
लगा
रही
है।
बाप
रे!
इतना
डर?’
इसी
ट्वीट
में
उन्होंने
आगे
लिख
है-
‘ये
डर
आम
आदमी
पार्टी
का
नहीं
है।
ये
डर
गुजरात
के
लोगों
का
है
जो
बीजेपी
से
बहुत
नाराज़
थे
और
अब
तेज़ी
से
“आम
आदमी
पार्टी”
का
दामन
थाम
रहे
हैं।’


दिल्ली
के
एलजी
पर
भी
हमलावर
है
AAP

गौरतलब
है
कि
पिछले
दिनों
दिल्ली
के
उपमुख्यमंत्री
मनीष
सिसाेदिया
ने
उपराज्यपाल
विनय
कुमार
सक्सेना
द्वारा
अरविंद
केजरीवाल
को
लिखे
गए
पत्र
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
ट्वीट
कर
कहा
था
कि
अगर
भाजपा
वाले
गांधी
जी-शास्त्री
जी
के
दिखाए
रास्ते
पर
चलकर
स्कूल
बनवाते,
किसानों
के
लिए
कुछ
क़रते
तो
ज़्यादा
अच्छा
होता।


एलजी
ने
पूछा
था-
सीएम
ने
पीएम
को
रिसीव
क्यों
नहीं
किया?

मनीष
सिसोदिया
ने
कहा
कि
गुजरात
में
अरविंद
केजरीवाल
के
लिए
उमड़े
जनसैलाब
के
बाद
ये
पत्र
लिखाया
गया
है
कि
सीएम
ने
पीएम
को
रिसीव
क्यों
नहीं
किया
है?
वहीं
उपराज्यपाल
के
पत्र
दिल्ली
की
चुनी
हुई
सरकार
ने
अपने
आधिकारिक
बयान
में
कहा
है
कि
सीएम
केजरीवाल
ने
पिछले
कई
वर्षों
में
हमेशा
गांधी
जयंती
और
लाल
बहादुर
जयंती
के
कार्यक्रमों
में
भाग
लिया
है।

Arvind Kejriwal Vs LG: CM केजरीवाल ने ली चुटकी बोले- थोड़ा चिल करो LG साहबArvind
Kejriwal
Vs
LG:
CM
केजरीवाल
ने
ली
चुटकी
बोले-
थोड़ा
चिल
करो
LG
साहब


एलजी
की
भूमिका
पर
AAP
ने
उठाए
सवाल

इस
बार
दो
अक्टूबर
काे
सीएम
गुजरात
में
थे
और
इसलिए
वह
कार्यक्रम
में
शामिल
नहीं
हो
सके।
सरकार
ने
अपने
बयान
में
कहा
है
कि
एलजी
की
चिट्ठी
की
वजह
को
समझना
जरूरी
है।
सीएम
ने
अभी
दो
दिन
पहले
गुजरात
के
आदिवासी
इलाके
में
एक
बहुत
बड़ी
रैली
को
संबोधित
किया
है
इससे
केंद्र
में
बैठे
भाजपा
नेता
जल
रहे
हैं।
एलजी
ने
यह
पत्र
केंद्र
सरकार
के
निर्देश
पर
लिखा
है।

English summary

CM Kejriwal took jibe at Gujarat elections

Story first published: Thursday, October 6, 2022, 18:45 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.