बारिश ने धो डाला, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कावेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच रद्द, आज सचिन पर निगाहें | Rain washed away, Road Safety World Series, West Indies, New Zealand Legends match canceled,
Uttarakhand
oi-Pavan Nautiyal
देहरादून, 22 सितंबर। लंबे समय बाद रोमांच और अपने पंसदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखने की देहरादून वासियों की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। बुधवार को रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मुकाबजे में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होना था। लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा।

स्टेडियम में ज्यादा दर्शक नहीं पहुंचे
पहले दिन बारिश के चलते स्टेडियम में ज्यादा दर्शक नहीं पहुंचे। स्टेडियम में आयोजक, सुरक्षाकर्मी ही ज्यादा नजर आए। जो दर्शक मैच देखने पहुंचे उन्होंने व्यवस्था और इंतजामों को लेकर सवाल खड़े किए। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के कारण स्टेडियम में पहुंचे लोगों को किसी तरह के सामान अंदर न ले जाने की परमिशन के कारण हुई। जिसको लेकर दून पुलिस की ओर से आगे के मैच के लिए एक अपील की गई है। जिसमें मोबाइल के अलावा किसी अन्य तरह के सामान अंदर ले जाने की परशिमन न देने की बात की गई है।
आज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इंग्लैंड लीजेंड्स से
आज दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। हालांकि देहरादून में गुरूवार को एक बार फिर बादलों का डेरा जमा हुआ है। साथ ही बारिश की भी संभावना बनी हुई है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी मायूस नजर आ रहे हैं। इससे पहले बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन समेत इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
English summary
Rain washed away, Road Safety World Series, West Indies, New Zealand Legends match canceled, eyes on Sachin today
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 7:59 [IST]