बिग बॉस-16 के लिए 1000 करोड़ रुपए फीस? सलमान ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया- क्या है सच | Salman Khan Reveals Truth About His Fees For Bigg Boss 16

‘अगर 1000 करोड़ रुपये मुझे कभी मिले तो…’
बिग बॉस 16 के प्रीमियर से पहले मंगलवार शाम को सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को लेकर उड़ रही सभी अफवाहों पर जवाब दिया। दरअसल मीडिया में खबरें आईं थी कि बिग बॉस के 16वें सीजन के लिए सलमान खान ने 1000 करोड़ रुपए फीस ली है। सलमान खान ने इसपर कहा, ‘बिग बॉस में मेरी फीस को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वो सब गलत हैं। अगर 1000 करोड़ रुपये मुझे कभी मिले तो मैं तो अपनी पूरी लाइफ में फिर आगे काम ही नहीं करूंगा।’

‘मेरे वकील भी तो सलमान खान से कम नहीं’
सलमान खान ने आगे कहा, ‘लेकिन, एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं इतनी बड़ी फीस भी लूंगा। और, अगर मुझे ये रकम मिली तो मेरे खर्चे भी तो काफी हैं। इनमें वकील की फीस भी है, जिसकी मुझे वाकई जरूरत है। मेरे वकील भी तो सलमान खान से कम नहीं हैं। अभी तो मैं उसका चौथाई हिस्सा भी नहीं कमाता हूं। आपकी इन रिपोर्ट्स को इनकम टैक्स और ईडी के अधिकारी भी पढ़ते हैं।’

‘ये लोग मुझे लेने के लिए मजबूर हैं’
वहीं, बिग बॉस छोड़ने की खबरों पर सलमान खान ने कहा, ‘मैं भी कभी-कभी परेशान हो जाता हूं और इन लोगों से कहता हूं कि मुझे शो नहीं करना है। लेकिन, ये लोग मुझे लेने के लिए मजबूर हैं। अगर मुझे नहीं लेंगे तो किसे लेंगे? हालांकि ये उनके ऊपर है कि वो मेरे पास आएं या ना आएं। मैं खुद अपने पास ना जाऊं, लेकिन इनके पास कोई ऑप्शन ही नहीं है।’