भगवंत मान सरकार ने विजिलेंस आयोग किया भंग, कार्यप्रणाली को लेकर सरकार के पास था इनपुट | Punjab State Vigilance Commission has been dissolved by Bhagwant Mann government.
Samachar
oi-Love Gaur
चंडीगढ़:
पंजाब
की
कैप्टन
अमरिंदर
सिंह
की
सरकार
के
कार्यकाल
में
गठित
पंजाब
राज्य
विजिलेंस
आयोग
को
आप
सरकार
ने
भंग
कर
दिया
है।
विधानसभा
के
विशेष
सत्र
के
तीसरे
दिन
प्रस्ताव
पेश
करते
हुए
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
ने
कहा
कि
आयोग
अपनी
प्राथमिकताओं
को
पूरा
करने
में
विफल
रहा
है
और
इस
कारण
यह
खजाने
पर
बोझ
बन
गया
है।

शुक्रवार
को
विधानसभा
में
सर्वसम्मति
से
आयोग
की
शक्तियों
को
रद्द
करने
संबंधी
बिल
शुक्रवार
को
पारित
कर
दिया
गया।
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
ने
कहा
कि
पंजाब
राज्य
विजिलेंस
आयोग
का
मुख्य
कार्य
भ्रष्टाचार
की
रोकथाम,
अपराध
में
संलिप्त
लोक
सेवकों
की
जांच
का
जिम्मा
था।
विजिलेंस
ब्यूरो
और
पुलिस
की
कार्यप्रणाली
पर
नजर
रखना
भी
आयोग
की
प्राथमिकताओं
में
शामिल
था।
इन
सभी
कार्यों
में
आयोग
विफल
रहा
है।
सीएम
ने
कहा
कि
दूसरे
राज्य
में
ऐसे
हितधारकों
के
समूह
से
निपटने
के
लिए
विजिलेंस
विभाग
के
अलावा
और
भी
कई
एजेंसियां
सक्रिय
हैं।
पंजाब
राज्य
विजिलेंस
आयोग
एक्ट
13
नवंबर,
2020
को
लागू
हुआ
था।
इस
एक्ट
के
अंतर्गत
बनाए
गए
पंजाब
राज्य
विजिलेंस
कमीशन
ने
जरूरी
उद्देश्य
प्राप्त
नहीं
किए।
लिहाजा
यह
फैसला
राज्य
के
निवासियों
के
व्यापक
हित
में
लिया
गया
है।
पंजाब:
CM
मान
का
आदेश
मंडियों
में
फसल
आते
ही
तुरंत
भुगतान,
किसानों
को
मिल
रहा
फायदा
अब
पंजाब
में
आप
सरकार
बनने
के
बाद
आयोग
की
कार्यप्रणाली
को
लेकर
पहले
से
ही
सरकार
के
पास
काफी
इनपुट
था।
इस
इनपुट
के
आधार
पर
सरकार
ने
आयोग
के
ऊपर
होने
वाले
सालाना
खर्च
का
ब्योरा
मंगवाया
और
कामकाज
की
रिपोर्ट
देखी।
जिसे
देखने
के
बाद
यह
निर्णय
लिया
गया
कि
आयोग
सरकार
के
लिए
सफेद
हाथी
साबित
हो
रहा
है।
खर्चा
कम
करने
में
जुटी
सरकार
ने
आज
आयोग
के
ऊपर
भी
कैंची
चला
दी।
English summary
Punjab State Vigilance Commission has been dissolved by Bhagwant Mann government.
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 21:12 [IST]