भाजपा सांसद रवि किशन के साथ 3 करोड़ रुपए की ठगी, बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया केस | BJP MP Ravi Kishan been duped of 3 crore rupees
September 28, 2022
गोरखपुर,
28
सितंबर।
भारतीय
जनता
पार्टी
के
सांसद
और
लोकप्रिय
अभिनेता
रवि
किशन
के
साथ
3.25
करोड़
रुपए
की
ठगी
का
मामला
सामने
आया
है।
रवि
किशन
ने
इस
बाबत
केस
दर्ज
कराया
है।
सूत्रों
के
अनुसार
रवि
किशन
ने
गोरखपुर
कैंट
पुलिस
स्टेशन
में
शिकायत
दर्ज
कराई
है।
अपनी
शिकायत
में
रवि
किशन
ने
कहा
है
कि
उनके
साथ
बिल्डर
ने
तीन
करोड़
रुपए
की
ठगी
की
है।
वहीं
पुलिस
का
कहना
है
कि
शिकायत
दर्ज
कर
ली
गई
है,
हम
मामले
में
उचित
कार्रवाई
करेंगे।