मंडियों में खरीफ फसल की खरीद को लेकर सरकार तैयार, अब 72 की बजाय 48 घंटों में किसानों के खातों में पेमेंट | Government ready purchase Kharif crop mandis payment farmers accounts in 48 hours instead of 72


Samachar

oi-Sushil Kumar

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़,
01
अक्टूबर:

हरियाणा
के
डिप्टी
सीएम
दुष्यंत
चौटाला
ने
कहा
कि
मंडियों
में
खरीफ
फसल
की
खरीद
को
लेकर
सरकार
पूरी
तरह
तैयार
है
और
इसके
लिए
सभी
मंडियों
में
व्यापक
प्रबंध
किए
गए
है।
वे
चंडीगढ़
में
पत्रकारों
से
बातचीत
कर
रहे
थे।
उन्होंने
कहा
कि
इस
बार
किसानों
को
आई
फॉर्म
कटने
का
इंतजार
नहीं
करना
पड़ेगा
और
72
घंटे
की
बजाय
48
घंटे
में
किसानों
के
खातों
में
फसल
की
राशि
डाली
जाएगी।

दुष्यंत चौटाला

डिप्टी
सीएम
चौटाला
ने
कहा
कि
किसानों
की
सुविधा
के
लिए
ऐप
भी
तैयार
किया
गया
है।
उन्होंने
कहा
कि
बारिश
से
फसल
खराबे
के
लिए
2021
का
मुआवजा
तीन
किस्तों
में
जारी
किया
गया
है
और
इस
बार
हुए
फसल
खराब
की
रिपोर्ट
जिला
अधिकारियों
से
मांगी
जा
चुकी
है
और
रिपोर्ट
के
अनुसार
किसानों
को
मुआवजा
दिया
जाएगा।

डिप्टी
सीएम
चौटाला
ने
कहा
कि
दिवाली
के
बाद
गुरुग्राम
ग्लोबल
सिटी
के
लॉन्च
की
तैयारी
है।
उन्होंने
कहा
कि
यह
ग्लोबल
सिटी
1,008
एकड़
में
बनेगी
और
इस
पर
एक
लाख
करोड़
रूपए
तक
के
निवेश
की
उम्मीद
है।
डिप्टी
सीएम
चौटाला
ने
कहा
कि
निवेशकों
के
लिए
यूएई
में
दो
दिवसीय
इन्वेस्टर्स
मीट
कार्यक्रम
होगा
और
निवेशकों
को
ग्लोबल
सिटी
में
निवेश
के
लिए
आकर्षिक
किया
जाएगा।

डिप्टी
सीएम
चौटाला
ने
कहा
कि
प्रदेश
के
अब
नंबरदारों
को
आयुष्मान
भारत
योजना
में
शामिल
किया
जाएगा
ताकि
उन्हें
अन्य
लोगों
की
भांति
इसका
लाभ
मिल
सके।
उन्होंने
कहा
कि
इस
संबंध
में
शीघ्र
ही
स्वास्थ्य
विभाग
के
साथ
एमओयू
पर
हस्ताक्षर
किए
जाएंगे।
डिप्टी
सीएम
चौटाला
ने
कहा
कि
प्रदेश
में
आयुष्मान
भारत
योजना
के
तहत
प्रति
योग्य
परिवार
को
पांच
लाख
रूपए
प्रति
वर्ष
तक
चिकित्सकीय
सहायता
प्रदान
की
जाती
है
और
इससे
किसी
भी
समय
बीमारी
की
स्थिति
में
नम्बरदार
लाभ
उठा
सकेंगे
और
हरियाणा
सरकार
के
अनुसूची
में
शामिल
अस्पतालों
में
भी
उपचार
की
सुविधा
प्राप्त
कर
सकेंगे।


यह
भी
पढ़ें-

डिप्टी
CM
दुष्यंत
चौटाला
का
अधिकारियों
को
निर्देश,
कहा-जल्द
ठीक
करें
टूटी
सड़कें

English summary

Government ready for purchase of Kharif crop in mandis now payment in farmers accounts in 48 hours instead of 72

Story first published: Saturday, October 1, 2022, 19:18 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.